अवतार...... एक उनसुझा रहस्य....

(16)
  • 27
  • 0
  • 17.6k

राजस्थान का प्रतापगढ़ साम्राज्य उस साम्राज्य में अचानक से ऐसा क्या हुआ कि वहां पर से सब लोगों ने घर से निकलना ही बंद कर दिया उस साम्राज्य की महारानी चंद्र ने ऐसा आतंक फैलाया की लोग अपने घर से निकलने में भी डरते थे खास करके उस साम्राज्य के पुरुष और लड़के और वहां के लोग जीने से ज्यादा मरने की दुआ मांगने लगे तो चलिए लिए चलते हैं लगभग 800 साल पहले जब प्रतापगढ़ साम्राज्य में खुशियां ही खुशियां हुआ करती थी इस खुशी को दुगना करने के लिए वहां के राजकुमार दक्ष हर साल एक प्रतियोगिता रखते थे जिसमें कोई भी योद्धा भाग लेकर के शक्तिशाली बन जाता था और उस शक्तिशाली ताबीज को हासिल कर सकता था

1

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 1

राजस्थान का प्रतापगढ़ साम्राज्य उस साम्राज्य में अचानक से ऐसा क्या हुआ कि वहां पर से सब लोगों ने से निकलना ही बंद कर दियाउस साम्राज्य की महारानी चंद्र ने ऐसा आतंक फैलाया की लोग अपने घर से निकलने में भी डरते थे खास करके उस साम्राज्य के पुरुष और लड़केऔर वहां के लोग जीने से ज्यादा मरने की दुआ मांगने लगेतोचलिए लिए चलते हैं लगभग 800 साल पहले जब प्रतापगढ़ साम्राज्य में खुशियां ही खुशियां हुआ करती थीइस खुशी को दुगना करने के लिए वहां के राजकुमार दक्ष हर साल एक प्रतियोगिता रखते थे जिसमें कोई भी योद्धा ...और पढ़े

2

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 2

दक्ष उस समय गुस्से में था उसने आव देखा ना ताव देखा उसने चंद्रा पर अपना हाथ उठा दिया को अपना यह अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने गुस्से मेंकहा कि आखिर हमारी गलती क्या हैयही कि तुम्हें स्त्री हूं और स्त्रियों की इस दुनिया में कोई भी जगह होने नहीं चाहिए तुम स्त्रियों की वजह ही तो हम मर्द कुछ भी नहीं कर पाते हैंमैंने अपनी मां से बचपन में ही सब कुछ बता दिया था कि मैं उनके जैसा ही और मेरी भी ख्वाहिश है उनके जैसी ही है लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात ...और पढ़े

3

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 3

चंद्रा पूरे महल में इधर-उधर देखती हैं लेकिन उसको कुछ भी दिखाई नहीं देता है फिर चंद्रा को समझ आता है कि यह आकाशवाणी थी और उसक़ो चेतावनी देने की कोशिश कर रही थी चंद्रा को गुस्सा आता है और चंद्रा गुस्से में बोलती है कि "कौन मुझे धोखा देगा???ऐसा करने की हिम्मत इस राज्य में किसकी है जो मुझे धोखा दे सके???जो चंद्रा के सामने आंख उठाकर भी खड़ा हो पाए??"तभी आसमान से फिर एक आवाज आती है"तुम्हारा यह घमंड ही तुम्हें एक दिन ले डूबेगा चंद्रा "और वह आवाज फिर हंसने लगती हैउसकी यह बात सुनकर चंद्रा ...और पढ़े

4

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 4

चंद्रा को मिले वरदान की वजह से चंद्रा ने प्रतापगढ़ पर पूरा कब्जा कर लिया था और नौ राज्यों अपने राज्य में मिलाकर वहां पर भी कब्जा कर लिया था....ना तो चंद्रा कभी बूढ़ी हुई और ना ही वह कभी मरी क्योंकि उसे अमृत्व का वरदान प्राप्त था और चंद्रा बूढ़ी नहीं हुई लेकिन जैसे लोग की उम्र बढ़ती है वह लोग बूढ़े होते जाते थेऔर एक-एक करके मर जाते थेऔर देखते ही देखते 800 साल बीत गएजैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था चंद्रा की शक्ति बढ़ती जा रही थी और उसकी शक्तियां कम नहीं हो रही थीचंद्रा में ...और पढ़े

5

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 5

चंद्रा को मिले वरदान की वजह से चंद्रा ने प्रतापगढ़ पर पूरा कब्जा कर लिया था और नौ राज्यों अपने राज्य में मिलाकर वहां पर भी कब्जा कर लिया था....ना तो चंद्रा कभी बूढ़ी हुई और ना ही वह कभी मरी क्योंकि उसे अमृत्व का वरदान प्राप्त था और चंद्रा बूढ़ी नहीं हुई लेकिन जैसे लोग की उम्र बढ़ती है वह लोग बूढ़े होते जाते थेऔर एक-एक करके मर जाते थेऔर देखते ही देखते 800 साल बीत गएजैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था चंद्रा की शक्ति बढ़ती जा रही थी और उसकी शक्तियां कम नहीं हो रही थीचंद्रा में ...और पढ़े

6

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 6

दक्ष का शरीर बहुत ही कमजोर हो गया था वह अपनी मां की मदद करना भी चाहता था लेकिन कर भी नहीं कर सकता था तभी पन्ना भानुमति से कहती है कि "आप लोग यहां पर मेरी झोपड़ी में कैसे रहोगे???आप यहां पर कैसे रहोगी महारानी यहां पर तो कोई भी सुख सुविधा नहीं है"भानुमति पन्ना से कहती है कि" अभी तो हम यहां पर आए हैं और चिंता मत करोएक-एक करके हम सब चीज ठीक कर लेंगे"और भानुमति मुस्कुरा देती है भानुमति की बात सुनकर पन्ना वहां से उठकर जाते हुए कहती है कि"ठीक है मैं मदद के ...और पढ़े

7

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 7

उस आकाशवाणी को सुनने के बाद दक्ष को अपना संदेश मिल गया था उसे संदेश को पाकर दक्ष बहुत खुश होता है और प्रश्न होते हुए उस आकाशवाणी को हाथ जोड़कर धन्यवाद करता है कि" आप जो भी हैं आपको मेरी तरफ से हाथ जोड़कर प्रणाम "दक्ष की आवाज सुनकर वह आवाज दक्ष को आशीर्वाद देती है" विजई भव:"इतना कहने के बाद वह आवाज गायब हो जाती हैतभी ठंडी हवा का झोंका आता है और दक्ष शरीर को छू जाता है और अगले ही पल उसके दाहिने हाथ की उंगली में एक अंगूठी आ जाती है दक्ष उस अंगूठी ...और पढ़े

8

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 8

वहीं अब चंद्रा को दक्ष का नाम बार-बार सुनाई दे रहा था और उसके कानो में गूंज रहा थाऔर सोचने लगी कि दक्ष उसको डराने की कोशिश करने लग रहा है तभी भानुमति अपने बेटे को ऐसा करते हुए देखकर उसको खींचकर एक तरफ लेकर जाती हैबड़ी रानी ने चंद्रा की तरफ हैरानी से देखते हुए कहती है की महारानी माफ कर दीजिएगा वह लड़का पागल है उसे जाने अनजाने में गलती हो गई हैचंद्रा उनकी तरफ चुप रहने का इशारा करती है और फिर कहती है कि दक्ष पर नजर रखोउधर भानुमति और दक्ष दोनों अपनी कुर्सियों पर ...और पढ़े

9

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 9

द न्यू अवतार....... (Pehla kadam )यह कैसे संभव है इसका मतलब है कि जो चीज अब तक इतने वर्षों नहीं हुई थी वह अब कैसे होने की संभावना है अब यह कैसा संकेत हैतब बड़ी रानी ने संदेह से कहा कि शायद वह जानती है कि उसको यह पवित्र ताबीज मिलने वालावह ताबीज लेकर आया हैयह सुनकर भानुमति क्रोधित हो जाती हैतभी राजपुरोहित जी कहते हैं कि ऐसी कोई संभावना नहीं है लेकिन यह बात सच है कि इष्ट देवता दक्ष को एक मोहर दे रहे हैलेकिन यह एक नई ताबीज है मैं इसके बारे मे जान नहीं पा ...और पढ़े

10

अवतार...... एक उनसुझा रहस्य.... - 10

चंद्रा जैसे ही उस पेटी को खोलती है तो उसमें से 1000 साल पुरानी किताब निकलती है वह किताब कर चंद्रा कुछ मंत्र पढ़ने लगती है जैसे ही चंद्रा मंत्र पढ़ने लगती है वैसे ही वह किताब बोलने लगती हैबताओ चंद्रा 800 साल बाद तुम्हें मेरी कैसे याद आईअब यह बताओ तुम कौन सी माया पाना चाहती हो इस किताब के द्वाराचंद्रा गुस्से में उसे किताब की तरफ देखती है और कहती हैजितना तुमसे पूछा जाए उसका ही जवाब देनाअब यह बताओ कि इस दसवें ताबीज का अर्थ क्या हैऔर जिसे वह ताबीज मिलती है उसे कौन सी शक्तियां ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प