दर्द इमोशनल शायरी और गजल ना फूलों की दुकान होती ना इश्क होता तेरी चाहत में यार मैं यूं ना बर्बाद होता दिया था वह फूल भी किताब में सूख गया तेरी याद आई तो तुझे गजलों में लिख दिया अब रात भर गजले लिखूं और उन्हें पढ़ता रहता हूं महफिलों में तेरी दास्तां में यूं ही सुनाता रहता हूं....! मोहब्बत के सफर में कुछ यूं ही होता है कोई हमको हमसे ही चुरा लेता है फिर यूं ही छोड़ जाता है हमें चाहते होती है जिनकी। देखते हैं राहे उनकी, सोचते हैं यादों में बसी बातें उनकी लेकिन फिर भी वह हमें छोड़ जाते हैं। यार मोहब्बत के सफर में कुछ ऐसा ही होता है न जाने क्यों मेरा हर एक लम्हा उसकी यादों में रहता है। चाहूं बिछड़ना फिर भी बिछड़ ना सके ऐसी डोर से रिश्ता बांदा होता है। जिससे पूछूं वह यही कहता है यार मोहब्बत के सफर में कुछ ऐसा ही होता है।

1

My Shayari Book - 1

दर्द इमोशनल शायरी और गजलना फूलों की दुकान होती ना इश्क होता तेरी चाहत में यार मैं यूं ना होता दिया था वह फूल भी किताब में सूख गया तेरी याद आई तो तुझे गजलों में लिख दियाअब रात भर गजले लिखूं और उन्हें पढ़ता रहता हूं महफिलों में तेरी दास्तां में यूं ही सुनाता रहता हूं....!मोहब्बत के सफर में कुछ यूं ही होता हैकोई हमको हमसे ही चुरा लेता है फिर यूं ही छोड़ जाता हैहमें चाहते होती है जिनकी। देखते हैं राहे उनकी, सोचते हैं यादों में बसी बातें उनकीलेकिन फिर भी वह ...और पढ़े

2

My Shayari Book - 2

Gajalदिल देकर इस दिल को बड़ा अच्छा लगा। बाद में खिलौना बनाया गया, इस दिल को बड़ा बुरा लगा।वो बच्ची बन गई, जब अमीर घराने से रिश्ता आया,अब टूट कर टुकड़ों में बिखरने के अलावा और रास्ता न बचा।तब इस दिल को बड़ा बुरा लगा।यार कसमे वादे सब झूठे निकले।उसकी खामोशी का वो नकाब बड़ा बुरा लगा।वो छोड़ कर गई कोई बात नहीं।फिर किसी को फसाया,यार ये कदम बड़ा बुरा लगा। अबमोहब्बत में टूटे दिलों की कहानी लिखेंगे।यार तू बदल गया ये हम मुंह जवानी लिखेंगे।"तेरे वादों ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प