एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story

(91)
  • 62.4k
  • 0
  • 37.9k

आज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में अमन भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी बहुत खुश है I क्यों अमन ?” रोहित ने उसे आँख मारते हुए पूछा I “हाँ यार!!! जब से मैं माया से मिला हूँ, मेरी ज़िन्दगी बदल गई है I माया में एक नशा है, जो किसी को भी उसका दीवाना बना दें I”

1

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 1

1बेवफ़ाआज शनिवार की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर जहाँ ट्रैफिक जाम था, वहीं क्लब पैराडाइस में भी अपने दोस्तों के साथ जाम से जाम टकरा रहा था I उसके दोस्त, नयन, रोहित और मिताली ने चियर्स करते हुए कहा, “फॉर अमन!!!!” और सब रेड वाइन के घूँट भरने लगें I मिताली ने वाइन का एक सिप लेने के बाद उसकी तारीफ करते हुए कहा, “तू अपनी शादी के ब्रेकअप को कैसे एन्जॉय कर रहा है, यार, माइंड ब्लोइंग!!” “अरे !! मिताली यह सिर्फ शादी के ब्रेकअप को नहीं बल्कि अपनी नए प्यार माया को पाकर भी ...और पढ़े

2

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 2

2 सीरियल किलर सुबह पुलिस का साईरन रोजमेरी सोसाइटी के हर शख्स को सुनाई दे रहा हैI पुलिस अमन की कार के आसपास घेराबंदी कर रखी हैI अब मीडिया के कैमरे पुलिस की जीप से निकलते इंस्पेक्टर अनुज मोहसिन पर फ़्लैश होने लगे तीस साल का अनुज दिखने में हैंडसम, सांवला रंग, लम्बा कद, सीना चौड़ा चेहरे पर दाढ़ी, गहरी नीली आँखें और वर्दी पर इतने सारे मैडल I अनुज की गिनती काबिल अफसर में होती हैI अब वह सभी मीडिया वालों को अनदेखा करकर अमन की गाड़ी की तरफ बढ़ गयाI उसने अंदर झाँककर देखा तो अमन ...और पढ़े

3

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 3

3 ट्रेन अब वह शख्स अनुज के करीब आया और उसे मुस्कुराते हुए गले लगा लिया। अनुज ने उसे गले लगाते हुए कहा, “अश्विन राणा वेलकम बैक।“ यह सुनकर पास बैठा यश खड़ा हो गया और श्विन को सल्यूट करने लगा। आप दोनों को देखकर लगा रहा है कि आप एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है। “यश हम दोनों स्कूल से साथी है, फिर यह वर्दी पहने ही इसकी पोस्टिंग मुंबई हो गई और मेरी दिल्ली। अब इसे यह केस यहाँ खींचकर लाया है, वरना यह कहाँ आने वाला था? उसके यह कहते ही अश्विन बोल ...और पढ़े

4

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 4

4 मोहमाया अनुज प्रोजेक्टर की तरफ देख रहा है और अश्विन ने जैसे ही लैपटॉप के एक बटन क्लिक किया, उसे स्क्रीन पर एक फोटो नज़र आने लगी, “इससे मिल यह सम्राट बलराज शेख़ावत, बलराज शिखावत इसका बाप था, इस माफिया ग्रुप की नींव इसके बाप ने ही रखी और फिर इस सम्राट ने भी सत्रह साल की उम्र में अपने बाप की गैंग ज्वाइन कर ली, इसके बाप ने चोरी से शुरुआत की थी और आज इनका धंधा किडनैपिंग, मर्डर, जुआँ और यहाँ तक कि स्मगलिंग तक पहुँच चुका हैं और अब तो इनका यह बिज़नेस विदेशों ...और पढ़े

5

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 5

5 खेल अब अश्विन ने यश को बैठने का ईशारा करते हुए कहा, “अभी माया सिंघल आई हुई यश, इनका टाइम बहुत कीमती है इसीलिए थोड़ा सब्र करोI” यह सुनकर माया मुस्कुरा दी और अश्विन ने उससे सवाल पूछना शुरू किया, “तो मिस माया? यह एक इत्तिफाक है जिन दो लोंगो का मर्डर हुआ है, उनके साथ आप रिलेशन में थीं?” “यस!! पर मैं अनुराग के लिए खास सीरियस नहीं थी मगर वो था, उसने मुझे बताये बिना ही अपनी शादी तोड़ दी और फिर एक हफ्ते बाद उसका मर्डर हो गयाI” “और अमन मेहरा?” ...और पढ़े

6

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 7

7 नजर अनुज कोमल को लेकर हॉस्पिटल पहुँचा तो डॉक्टर ने उसे कोमल को एडमिट करने की सलाह उसने भी बिना देर किए कोमल को एडमिट करवा दिया और अब कोमल के वार्ड के पास बैठकर डॉक्टर के बाहर निकलने का इंतज़ार करने लगाI वह वार्ड के बाहर बैठा यश से ही फ़ोन पर अपडेट ले रहा हैI “यश पैराडाइस क्लब में कुछ पता लगा? “सर क्लब वालों ने भी वहीँ कहा जो उसके दोस्त बता रहें थें कि अमन यहाँ पर तीन घंटे बिताकर माया के साथ निकल गयाI “ बाकी हमने क्लब के अंदर की फुटेज ...और पढ़े

7

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 6

6 याद अब दोनों गाड़ियों के बीच चूहा-बिल्ली का खेल शुरू हो गया। अश्विन जहाँ -जहाँ गाड़ी घुमाता काली गाड़ी भी वहीं मुड़ जाती। अनुज ने गाड़ी में बैठे शख़्स को देखने की बहुत कोशिश की मगर काले शीशे लोगे होने की वजह से वह क़ामयाब नहीं हो गया। अब उसने रेस लगाते अश्विन से पूछा, “यह कौन हो सकता है? “ “पता होता तो अब तक यह गाड़ी चलाने लायक नहीं रहता ।“ अश्विन ने ताव में ज़वाब दिया। “मुझे लगता है, अब एक्शन दिखाने का टाइम आ गया है, “ यह कहते ही अश्विन ने उसे ...और पढ़े

8

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 8

8 नागिन अश्विन ने माया के चेहरे को देखा तो उससे पूछा, “ कुछ हुआ है “मुझे लगता है, हमें यहाँ से चलना चाहिएI” “ क्यों?” “ वह आदमी मुझ पर नज़र रख रहा हैI” माया ने आँखों के ईशारे से कहा तो अश्विन ने उस आदमी की तरफ देखा और उस आदमी ने इधर-उधर देखना शुरू कर दियाI “इसे जानती हो या मैं मदद करो?” “इसे भाई ने मेरे पीछे लगा रखा हैI” माया ने ड्रिंक पीते हुए कहाI “लगता है, तुम्हारे भाई को तुम पर भरोसा नहीं हैI” यह सुनकर माया थोड़ा झेंप गईI ...और पढ़े

9

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 9

9 कोई था माया ने आश्चर्य से देखते हुए कहा, “अश्विन यह क्या तमीज है!!” “पहले तुम यह कि तुम मेरा पीछा क्यों कर रही थीं? “ “मैं??” अब उसने अश्विन ख़ुद से पीछे धकेलते हुए कहा, “तुम्हारा दिमाग ठीक है, माया सिंघल के अभी इतने बुरे दिन नहीं आए कि उसे किसी का पीछा करना पड़े, समझे!!” “जो औरत मेरा पीछा कर रही थी उसके आँखें नीली और पैर की ऐड़ी में टैटू है I” “ तो?? किसी की भी आँखें नीली हो सकती है और किसी के पैर पर भी टैटू हो सकता है I” “ ...और पढ़े

10

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 10

10 मजबूर करीब दो घंटे बाद शिवाकांत हाथ में एक फाइल लिए पुलिस स्टेशन में पहुँच गया, ने उसे गौर से देखा तो वह अधेड़ उम्र का और थोड़ा बौने कद का आदमी I अब अनुज ने उसे बैठने के लिए कहा I उसके बैठते ही अनुज ने शिवाकांत से सवाल पूछना शुरू कर दिया, “शिवाकांत वो पीली रंग की सैंट्रो आपकी है?” “सर गाड़ी तो मेरी है लेकिन ...!!!” “लेकिन क्या?? उसके बोलने से पहले ही अनुज ने अपनी बात बोल दी I “सर दरअसल मैं लोगों को किराए पर गाड़ी देने ...और पढ़े

11

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 11

11 क्या है??? अब अनुज बड़ी ही सावधानी से थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकला और उस के कोने वाले रूम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा I कुछ ही सेकण्ड्स में रूम के बाहर पहुँचकर उसके कदम ठिठक गए क्योंकि वह कमरे से आती आवाजों को सुनने की कोशिश कर रहा है I “तू घबरा मत किसी को पता नहीं चलेगा!!” “काश!! अगर यह सब न हुआ होता तो इस हॉस्पिटल में एडमिट होने की नौबत नहीं आती बल्कि हम कोई और ही ज़िन्दगी जी रहे होते I” “अरे छोड़ ना यार !! जो ...और पढ़े

12

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 12

12 कहानी अब अनुज और अश्विन वहाँ पहुँच गए, जहाँ से यह खबर आई थी, नई दिल्ली रेलवे के ट्रैक पर एक लाश मिली है और वह लाश माया के सिक्योरिटी गार्ड मनोहर की है, उसे किसी ने चलती ट्रैन से धक्का दे दिया थाl अनुज ने उसकी लाश को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया और पूरे ट्रैक को सील कर दिया गया l अब अनुज ने एक गहरी साँस लेते हुए कहा, “अश्विन, इसका मतलब किलर हम पर नज़र रख रहा हैl” अनुज यह बोलते हुए रेलवे स्टेशन को गौर से देख रहा है l ...और पढ़े

13

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 14

14 सम्राट अब अनुज के मुँह से अपनी करनी सुनकर रीना के चेहरे का रंग उड़ता देख, अश्विन “ देखो तुम भी कोई सफाई देने के लिए आज़ाद होI” अब रीना कुछ मिनट अनुज और अश्विन को देखती रही और फिर हिम्मत करकर बोली, “सर यह बात ठीक है कि मैंने रितेश पर जानलेवा हमला किया था और फिर उसकी गर्लफ्रेंड को मारने की भी धमकी भी दी थी और मुझे अमन पर भी उतना ही गुस्सा आ रहा था पर इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा अमन के मर्डर में कोई हाथ हैI” यह कहते ...और पढ़े

14

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 13

13 मर्डर अनुज अभी पुलिस स्टेशन जाने के रास्ते में ही था कि तभी यश का फ़ोन आ “सर रीना जयपुर के लिए लिए निकल चुकी हैl” “एक काम करो, उसे वहीं से लेकर आओ, सर हमें वापिस आते-आते सुबह हो जाएगीl “ यह सुनकर अनुज ने गाड़ी वापिस घर की तरफ घुमा लीं और अपने घर की तरफ जाते हुए उसने अश्विन को भी कॉल करकर यह खबर पहुँचा दी, यह सुनकर वह बोला कि “वह उसके घर कोमल से मिलने आ रहा है l” अब अनुज ने अपनी गाड़ी एक ढाबे के पास रोकी तो उसे ...और पढ़े

15

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 15

15 गुडबाय अश्विन की गाड़ी की स्पीड करण के गोदाम की तरफ बढ़ती जा रही हैI उसके वहां ही अश्विन ने करण से अपडेट लिया तो उसने बताया कि सर शाम को ड्रग से भरा एक जहाज़ गोवा जा रहा है, उस शिप में रोनित भी होगा I यह सुनकर अश्विन ने कहा कि तुम सबको अलर्ट कर दोI मुझे यह रोनित ड्रग्स के साथ ज़िंदा चाहिएI अब अश्विन अपनी टीम के साथ चॉपर से गुजरात जाने के लिए निकल गया I यश ने करीब दो घंटे बाद बताया कि “सर रीना और मेहुल सही कह रहें ...और पढ़े

16

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 16

16 किंग रोनित के कहे गुडबाय की आवाज़ अभी अश्विन तक पहुँची भी नहीं थी कि उसकी गोली बचता हुआ अश्विन ऐसे नीचे झुका की उसने रोनित को गिरा दिया और अब वह उस पर सवार होकर लगातार उसे मारने लगा फिर उसने एक हाथ से रोनित का गला पकड़ा और दूसरे हाथ से करण को कॉल करके सान्या को बचाने और शिप पर टीम भेजने के लिए कहाI अब रोनित उस पर हावी हो गया और वह उसे लगातार पीटने लगा, तभी रोनित की नज़र थोड़ी दूर गिरी पिस्तौल पर गई तो वह उस ओर लपका पर ...और पढ़े

17

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 17

17 मुसाफिर अश्विन यह सुनकर दोबारा रोनित के पास वहीं स्टूल पर बैठ गया और उसकी बात बड़ी से सुनने के मूड़ में बोला, “ठीक है, बताओ?” रोनित ने भी उसके चेहरे की तरफ देखा और गंभीरता से बोला, “मैं नहीं जानता की सम्राट कहाँ है और अब कैसा दिखता है!! मैं पिछले एक साल से उससे नहीं मिला, कुछ दिन पहले मैं एक होटल में डिनर करने गया था, वहाँ से निकलने के बाद, जब मैं अपनी गाड़ी में बैठा तो मेरी सीट पर एक पेपर रखा था जिस पर लिखा था, 15 तारीख को वह ...और पढ़े

18

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 18

18 बर्थडे अगली सुबह पुलिस स्टेशन में अनुज को गहरी सोच में डूबा देखकर अश्विन ने कहा कि बात है, किन सोचो के समुन्दर में तैर रहा है।“ यह सुनकर उसने एक गहरी साँस ली और कहा, “यार तुझे तो पता ही है कि कल कोमल का बर्थडे है, इसीलिए मैं सोच रहा हूँ कि कल पूरा दिन उसके साथ बिताता हूँ फिर रात नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुँच जाऊँगा।“ “हाँ यार इसमें सोचने वाली क्या बात है!!! तू आराम से उसका बर्थडे मना कल का पूरा दिन मैं संभाल लूँगा।“ अश्विन उसके पास रखी कुर्सी पर बैठते ...और पढ़े

19

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 19

19 यकीन अब माया ने बड़े नरम लहज़े से अनुज से पूछा, “यह आपकी गर्लफ्रेंड है?” “ नो, अब माया की नज़र कोमल के गले में पड़े छोटे से मंगलसूत्र पर गई तो वह बोली, “ओह !!! शी इज़ वैरी प्रीटी !!!” “थैंक्स!!” यह जवाब कोमल की तरफ से आया जो माया को बुरी तरह घूर रही है l “आई एम माया !!” उसने कोमल से हाथ मिलाते हुए कहा l “और आप?” माया ने पूछा l “कोमल!!” उसने जवाब दिया l “वैसे मिस्टर अनुज आपके दोस्त अश्विन कैसे है?” “बिल्कुल ठीक है पर आपके यह नए दोस्त ...और पढ़े

20

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 20

20 सफ़र अब अपनी तरफ देखते अनुज को कोमल घूरते हुए बोली, “ऐसे क्या देख रहें हो? तुम वापिस आओंगे तो इस बारे में बात करेंगेl” यह कहकर कोमल गाड़ी से उतरने लगी तो अनुज ने उसका हाथ पकड़ लिया ,” नहीं मुझे अभी बात करनी हैl” “क्यों अब तुम्हें देर नहीं हो रही?” कोमल ने मुँह बनाते हुए कहा और अनुज ने उसकी बात को अनसुना करते हुए पूछा, “तुम्हारी मम्मी ने तुम्हारे कान भरे हैंl” “अगर मुझे अपनी मम्मी की सुननी होती तो मैं तुमसे शादी नहीं करतीl” “फिर क्या बात ...और पढ़े

21

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 21

21 रुस्तम अब अश्विन और अनुज ने एक बार फिर एक दूसरे को कुटिल मुस्कान दी और उन ने यश और करण को ऑल द बेस्ट कहा तो ज़वाब में उन्होंने भी सिर हिला दिया और अब वे लोग ट्रैन के चलने की आवाज़ सुनकर ट्रेन के अंदर जाने लगेंl सब एक ही गेट से चढ़ते हुए साधारण यात्री की तरह अपने-अपने डिब्बे की तरफ बढ़ गएl सबसे पहले अनुज अपने पहले डिब्बे में घुसा तो उसे अंदर आते देखकर राकेश बोला, “भाईसाहब, आप नहीं आ सकते, रिजर्वेशन है, हमारीl” अब अनुज ने राकेश को ऊपर से ...और पढ़े

22

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 22

22 ट्रेन अनुज ने अब राकेश के चेहरे की ओर देखते हुए कहा, “क्या आपको कुछ पता या आपके पास ऐसा कुछ है जो पुलिस की मदद कर सकता हैI” राकेश ने भी कुछ सोचते हुए जवाब दिया, “ हाँ है पर मैं पुलिस को क्यों बताओ, क्या पता वो किलर मेरे पीछे पड़ जाए, आखिर मेरी इतनी खूबसूरत बीवी है,” यह कहते हुए उसकी नज़र अपनी बीवी शालिनी पर गई तो वह शर्माने लगी, यह देखकर अनुज ने मन ही मन कहा, “हाँ तुझसे तो दिखने में बेटर ही हैI” राकेश का बोलना जारी है, एक ...और पढ़े

23

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 23

23 सायरन जब अश्विन, अनुज, करण और यश वहाँ पहुँचे तो देखा कि राहुल लेडीज टॉयलेट के बाहर दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है और अंदर से सिमरन बुरी तरह चिल्ला रही है । “दरवाजा खोलो, मुझे बचाओ, वरना मैं मर जाऊँगी।“ यह दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा अश्विन ने दरवाजे को धक्का मारते हुए पूछा तो यश ने कहा, “सर जाम हो गया है।“ अब अनुज ने जल्दी से रेलवे अथॉरिटी को बुलाया। ट्रैन अपनी गति से चलती जा रही है और टॉयलेट में फँसी सिमरन की चिल्लाने की आवाज़ बढ़ती जा रही है। उसकी ऐसी ...और पढ़े

24

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 24

24 हादसा सुबह के सात बजे है, अनुज यश, करण और बाकी सभी इंस्पेक्टर भी अश्विन को घेरकर है। अश्विन ने धीरे-धीरे अपनी आँखें खोली और और अपने चारों तरफ सभी को देखकर उसे यकीन होने लगा कि वह अभी ज़िंदा है। उसके सिर में अब भी दर्द है। उसने अपना सिर पकड़ते हुए कहा, “हम कहाँ है?” “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।“ अनुज ने ज़वाब दिया, “वैसे तेरे साथ हुआ क्या था?” अब अश्विन अनुज के यह पूछने पर रात के तीन बजे के बाद की घटना को याद करने लगा, जब वह वाशरूम से निकला था ...और पढ़े

25

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 25

25 हमला रेवा देखती है कि उसने सामने रेहान हाथ में बैग उठाए खड़ा हैI उसने उसको मुँह बनाया तो रेहान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गईI रेवा अब रिसेप्शन की ओर बढ़ी तो वह उसका पीछा करता हुआ वहाँ आ गया और रेवा के खूबसूरत चेहरे की तरफ देखकर बोला, “ मैम मुझे इस रिसोर्ट में एक कमरा चाहिए I” “ देखिए, अभी तो काम चल रहा है, आप कहीं और चले जायेI” “ मैं सब जगह से घूमकर ही आ रहा हूँ, हर जगह बहुत भीड़ है, मुझे तो ऐसे कोई जगह चाहिए, जहाँ में ...और पढ़े

26

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 26

26 पंचमढ़ी अब माया ने हिम्मत करकर खुद को थोड़ा खिसकाया और पास गिरे एक फोटो फ्रेम को उस हमलावर के मुँह पर दे मारा। माया की मार से उस किलर की पकड़ माया पर ढीली हो गयी और वह उसे धक्का मारते हुए बाहर की तरफ भागी। होटल के कॉरिडोर में घूम रहे स्टॉफ से वह भागते-भागते टकराई और उसने फिर रोते हुए अपने कमरे की तरफ ईशारा किया। अश्विन पैराडाइस क्लब में पहुँच चुका है। वहाँ उसे नाच गाने का शोर और शराब का ज़ोर नज़र आ रहा है। उसने ड्रिंक कॉउंटर के पास पहुँचकर ...और पढ़े

27

एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 27

27 प्यार अब रेवा ने उसे गौर से देखकर पूछा, “तुम यहाँ?” “यस, मुझे एक कमरा चाहिए।“ “कहीं नहीं मिला ?” “तुम्हारा रिसोर्ट औरो के मुकाबले बहुत सस्ता है।“ समर ने उसे यहाँ आने का कारण बताया। रेवा ने मुँह बनाते हुए उसका रिकॉर्ड कंप्यूटर में फीड किया और उसे रूम की चाभी पकड़ा दी और वह उसे थैंक्स कहकर अपने कमरे में चला गया, रेवा को भी समर कुछ अजीब लगा क्योंकि उसे याद है, उस रात उसने समर को सिमरन के बाथरूम में जाने से पहले हाथ में एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा उठाए बाथरूम ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प