अधूरी चाहत और मरता परिवार

(0)
  • 1.9k
  • 0
  • 455

डॉ. अनामिका एक बेहद काबिल और मशहूर डॉक्टर थीं। उनकी सुंदरता और व्यक्तित्व ने उन्हें हर किसी की नजरों का केंद्र बना दिया था। उनका सुडौल शरीर और आकर्षक चेहरा किसी को भी उनकी ओर खींच सकता था। उनके पास सबकुछ था—खूबसूरत पति, प्यारा सा बच्चा, और एक अच्छी ज़िंदगी। लेकिन फिर भी, कहीं कुछ अधूरा था, जिसे वह खुद भी नहीं समझ पा रही थीं। उनके पति, रोहित, उनसे बेहद प्यार करते थे और उनका आदर करते थे, लेकिन उनके बीच की वह पुरानी चमक अब धीरे-धीरे खोने लगी थी। रिश्ते में एक खालीपन था, जिसे अनामिका भरने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कहीं ना कहीं वह असफल हो रही थीं।

1

अधूरी चाहत और मरता परिवार - भाग 1

अधूरी चाहत और मरता परिवार(उपन्यास)भाग-१अधूरी ख़्वाहिशें डॉ. अनामिका एक बेहद काबिल और मशहूर डॉक्टर थीं। उनकी और व्यक्तित्व ने उन्हें हर किसी की नजरों का केंद्र बना दिया था। उनका सुडौल शरीर और आकर्षक चेहरा किसी को भी उनकी ओर खींच सकता था। उनके पास सबकुछ था—खूबसूरत पति, प्यारा सा बच्चा, और एक अच्छी ज़िंदगी। लेकिन फिर भी, कहीं कुछ अधूरा था, जिसे वह खुद भी नहीं समझ पा रही थीं।उनके पति, रोहित, उनसे बेहद प्यार करते थे और उनका आदर करते थे, लेकिन उनके बीच की वह पुरानी चमक अब धीरे-धीरे खोने लगी थी। रिश्ते ...और पढ़े

2

अधूरी चाहत और मरता परिवार - भाग 2

अधूरी चाहत मरता परिवार,भाग -२जासूसी की शुरुआतआरव की अचानक मौत से रोहित के मन में संदेह घर कर गया उसने महसूस किया कि अनामिका के व्यवहार में अजीब बदलाव आ चुका था। वह अब ज्यादा शांत, चुपचाप और आत्मकेंद्रित हो गई थी। रोहित ने डॉक्टरों से बात की, लेकिन कोई ठोस वजह नहीं मिली।शक के बीज रोहित के मन में गहरे होते गए। उसने अनामिका पर नज़र रखनी शुरू कर दी। धीरे-धीरे उसने अनामिका की फोन कॉल्स, उसकी अस्पताल की शिफ्ट्स, और उसकी अन्य गतिविधियों पर ध्यान देना शुरू किया। एक दिन उसे अनामिका के फोन में विनय के ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प