बेदर्दी तेरे प्यार की

(9)
  • 4.7k
  • 1
  • 2.1k

आज हम यहाँ पर अपनी नयी कहानी या यूँ कहे की यहाँ पहली कहानी पब्लिश करने जा रहे हैं। किन्तु ये पहली कहानी नहीं हैं। हमारी बाकि की कहानियाँ भी हैं। पर ये जगह हमारे लीये नयी हैं। आशा करते हैं की आपको ये कहानी पसंद आएगी। तो शरुआत करते हैं "बेदर्दी तेरे प्यार की" खुराना मैंशन जिसे फूलो के साथ बहुत अच्छे से सजाया गया था।उसे देख कर ऐसा लग रहा था की जैसे उस घर में किसी की शादी हो रही हो। घर किसी महल से कम नहीं था।। घर के बाहर एक गाड़ी आ कर रुकती है। बॉडीगार्ड गाड़ी का डोर ओपन करता है तो उसके अंदर से एक लंबा चौड़ा आदमी शेरवानी पहने बाहर आता है। जिसके फेस पर कोई भी खुशी नही थी। उसे देख कर कोई भी बोल सकता था की वो इस शादी से बिलकुल भी खुश नही है।

1

बेदर्दी तेरे प्यार की - भाग 1

जय श्री राम आज हम यहाँ पर अपनी नयी कहानी या यूँ कहे की यहाँ पहली कहानी पब्लिश जा रहे हैं। किन्तु ये पहली कहानी नहीं हैं। हमारी बाकि की कहानियाँ भी हैं। पर ये जगह हमारे लीये नयी हैं। आशा करते हैं की आपको ये कहानी पसंद आएगी। तो शरुआत करते हैं "बेदर्दी तेरे प्यार की"खुराना मैंशन जिसे फूलो के साथ बहुत अच्छे से सजाया गया था।उसे देख कर ऐसा लग रहा था की जैसे उस घर में किसी की शादी हो रही हो। घर किसी महल से कम नहीं था।।घर के बाहर एक गाड़ी आ कर ...और पढ़े

2

बेदर्दी तेरे प्यार की - भाग 2

जय श्री राम अब आगेरोते रोते अमयारा वही बेड पर सिकुड कर भारी भरकम लहंगे में ही सो जाती थोड़ी देर के बाद सिद्धार्थ फ्रेश हो कर बाहर आता है। तब तक अमयरा सो गई थी।सिद्धार्थ जब भी अमयारा को देखता है तो उसकी आंखो में बेहिसाब नफरत भर जाती है। वो नाइट सूट में ही रूम से बाहर निकल कर अपने असिस्टेंट मानव को फोन लगाता है।।कुछ देर के बाद खुराना मैंशन के बाहर गाड़ी रुकती है। सिद्धार्थ गाड़ी में बैठ जाता है। मानव सिद्धार्थ को देख कर बोलता हैं सर कहा जाना है क्या आप आज रात ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प