कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान।

(6)
  • 14.5k
  • 0
  • 6.4k

अमरीका के लोस एंजेलिस में सुबह के तकरीबन १० बज रहे थे। और वहां के एक खुबसूरत से घर में एक औरत किचन में काम करते हुए अपने आप में बातें कर रही थी,या अल्लाह क्या करें हम इस लड़की का,तीन दफा उसे जगाकर आए हैं लेकिन मजाल है की इस लड़की की निंद में जरा सी भी खलल पहुंची हों । तभी पीछे से एक आदमी ने उनके दोनों कंधों पर अपना हाथ रखकर कहा, शबीना क्यों आप अपना बीपी बढ़ा रही है बच्ची है...,उठ जाएगी थोड़ी देर में... तभी उस औरत यानी की शबीना ने कहा शारीक बच्ची नहीं है...माशाअल्लाह पुरे तेईस की हो गई है आपकी लाडली... और आपको बता दूं इसकी अब हाथ पीले करने की उम्र हो गई है।तभी पीछे से एक लड़की ने अपने अब्बू यानी की शारीक को गले लगाते हुए कहा,अब्बू आप अपनी बेगम से कह दें,की अभी हमें अपने हाथ पीले,नीले या लाल बिल्कुल भी नहीं करवाने हैं। उसकी बात सुनकर शारीक के साथ साथ शबीना के चेहरे पर भी हल्की मुस्कान छा गई।

1

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 1

अमरीका के लोस एंजेलिस में सुबह के तकरीबन १० बज रहे थे।और वहां के एक खुबसूरत से घर में औरत किचन में काम करते हुए अपने आप में बातें कर रही थी,या अल्लाह क्या करें हम इस लड़की का,तीन दफा उसे जगाकर आए हैं लेकिन मजाल है की इस लड़की की निंद में जरा सी भी खलल पहुंची हों ।तभी पीछे से एक आदमी ने उनके दोनों कंधों पर अपना हाथ रखकर कहा, शबीना क्यों आप अपना बीपी बढ़ा रही है बच्ची है...,उठ जाएगी थोड़ी देर में...तभी उस औरत यानी की शबीना ने कहा शारीक बच्ची नहीं है...माशाअल्लाह पुरे ...और पढ़े

2

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 2

लोस एंजेलिस की एक बड़ी सी युनिवर्सिटी में एक क्लास पुरी तरह से स्टुडेंट से भरा हुआ था,हां लेकिन स्टूडेंट्स में से ज्यादातर गोरे दिख रहे थे लेकिन हां उसमें क‌ई भारतीय भी थे। यह हिस्टरी का क्लास चल रहा था और आयत सिद्दीकी उस क्लास के बीचों बीच की सीट पर बैठकर अपनी क्लास का लुफ्त उठा रही थी। आज की हिस्टरी की क्लास में इंडियन कल्चर के बारे में पढ़ाया जा रहा था। आयत मास्टर्स कर रही है...उसने अपना ग्रेजुएशन हिस्टरी सब्जेक्ट के साथ ही कंम्पलिट किया...आयत अपनी अम्मी की तरह एक होनहार स्टूडेंट थी,वो हर बार ...और पढ़े

3

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 3

लोस एंजेलिस, आज युनिवर्सिटी में मास्टर के सेकंड यर हिस्टरी का क्लास, प्रोफेसर क्लास में आते हुए, hello students please, Today I want to give you all an important information...Our University is doing the biggest project till date in which for the first time our future research students will go out of our country and do research...and on the basis of your project you will get your PhD. admission....(आज मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहता हूं... हमारी यूनिवर्सिटी आज तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट कर रही है जिसमें पहली बार हमारे फ्युचर रिसर्च छात्र हमारे देश ...और पढ़े

4

कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान। - 4

एक लंबा सफर तय करने के बाद सभी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। सभी एक दिन दिल्ली में करने के बाद दुसरे दिन डिवाइडेड स्टेट्स के लिए निकलने वाले थे। आयत को हिन्दुस्तान की जमीं पर बहुत ही सूकून महसूस हो रहा था।वो आंखें बंद करके उन फिजाओं को अपने आप में समा देना चाहती थी। काव्या उसके कंधे पर हल्के से मारकर,तो कैसा लगा अपने देश में पहली बार आकर?? आयत हल्के से आंखें खोलकर, बहुत सूकून महसूस हो रहा है जैसे की २३ सालों से जिंदगी में कुछ अधुरा सा था। अंजलि:आई विश की एक बार ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प