अधूरे प्यार की कहानी

(8)
  • 17.4k
  • 0
  • 6.3k

एक लड़की फेसबुक पर मिली थी कमेंट्स के जरिए बातें चली थी। वह मुझे पोस्ट पर कमेंट्स करती और मैं उसकी पोस्ट कमेंट्स देता था । एक दिन कमेंट्स मैसेज में बदल गए मैसेज मैसेज में ही बातें बढ़ गईं वो सवाल पर सवाल करती जाती थी मेरी आदत जवाबों में मशगूल पड़ गई , दोस्ती का एक लिहाज़ नज़र आता था मुझे उसकी बातों में प्यार नज़र आता था । फ्रेंड रिक्वेस्ट आकर बदल चली गई हमारी दोस्ती तो दो प्यार में चली गई । वो दिन आ ही जाना था जब मिलने का कोई बहाना था उसे पढ़ाई अच्छी लगती थी मैं अपने ही काम का दीवाना था ,

1

अधूरे प्यार की कहानी - 1

एक लड़की फेसबुक पर मिली थीकमेंट्स के जरिए बातें चली थी।वह मुझे पोस्ट पर कमेंट्स करतीऔर मैं उसकी पोस्ट देता था ।एक दिन कमेंट्स मैसेज में बदल गएमैसेज मैसेज में ही बातें बढ़ गईंवो सवाल पर सवाल करती जाती थीमेरी आदत जवाबों में मशगूल पड़ गई ,दोस्ती का एक लिहाज़ नज़र आता थामुझे उसकी बातों में प्यार नज़र आता था ।फ्रेंड रिक्वेस्ट आकर बदल चली गईहमारी दोस्ती तो दो प्यार में चली गई ।वो दिन आ ही जाना था जबमिलने का कोई बहाना थाउसे पढ़ाई अच्छी लगती थीमैं अपने ही काम का दीवाना था ,प्यार में सोच एक जैसी ...और पढ़े

2

अधूरे प्यार की कहानी - 2

हर दौर की प्रेम कहानी अलग होती है। हालांकि उनमें भावना और एहसास वही होते हैं पर फिर भी चीजें अलग होती हैं। यह कहानी हमें भेजी है, सोनिला पुरी ने। 90 के दौर की यह प्रेम कहानी भी बिल्कुल वैसी है, जैसी आजकल की होती है, दो लोग हैं, जो एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और साथ में जीने-मरने की या यूं कह लें कि हर परिस्थिति में साथ निभाने का वादा करते हैं। बस अंतर इतना है कि यह कहानी उस दौर की है, जब लोगों के पास मोबाइल फोन और ...और पढ़े

3

अधूरे प्यार की कहानी - 3

घर माइक्रोसॉफ्ट 365विषय संदेश पर जाएं️ लोकतंत्र प्रेम की एक अधूरी कहानीचर्चा विकल्प कुर्ता1605तांबे का योगदानकर्ता‎अप्रैल 28 2021 03:41 लोकतंत्र प्रेम की एक अधूरी कहानी प्यार वो एहसास है. जो अंदर जाने का दिल करता है। यही एक एहसास मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ।शाम का समय था. मैं अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। स्टेशन के बाहर.हमलोग का बाहर खीरी यात्रा पर जाने का प्लान था और मैं जल्दी पहुंच गया था।कुछ समझ नहीं आ रहा था की मैं क्या करूँ। मैं स्टेशन के पास जा बैठा, तभी कुछ ऐसा हुआ कि मेरी जिंदगी एक अलग मोड़ लेने ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प