यह एक काल्पनिक कहानी है इसके सभी पात्र और स्थान भी काल्पनिक हैं। अगर इस कहानी में किसी की भी बातों से आपको कष्ट पहुंचे तो उसके लिए मैं माफी चाहूंगा।) ~~एससीबीएस इंटर कॉलेज(काल्पनिक नाम)~~ उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित इस कॉलेज में आज बहुत भीड़ और चारों तरफ डेकोरेशन हो रही है क्योंकि आज यहां आईएएस ऑफिसर संस्कार शर्मा जो आ रहे हैं। संस्कार ने इसी कॉलेज से अपनी 11th, 12th और अपनी ग्रेजुएशन की थी। आज उसके आईएएस ऑफिसर बनने पर कॉलेज में उसके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। सभी बच्चे कॉलेज में एक–दूसरे से इसी बारे में बातें कर रहे थे। तभी उन सब के सामने सिंपल सफेद शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट पहने 42–43 साल की उम्र वाले एक टीचर मिस्टर आनंद शुक्ला आए। उन्होंने सामने स्टेज पर खड़े होकर सभी स्टूडेंट्स से कुछ कहना शुरू किया।
नए एपिसोड्स : : Every Monday, Wednesday & Friday
कहानी सरस्वती और संस्कार की - 1
कहानी सरस्वती और संस्कार कीएपिसोड 1 मिलिए संस्कार शर्मा से(यह एक काल्पनिक कहानी है इसके सभी पात्र और स्थान काल्पनिक हैं। अगर इस कहानी में किसी की भी बातों से आपको कष्ट पहुंचे तो उसके लिए मैं माफी चाहूंगा।)~~एससीबीएस इंटर कॉलेज(काल्पनिक नाम)~~उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित इस कॉलेज में आज बहुत भीड़ और चारों तरफ डेकोरेशन हो रही है क्योंकि आज यहां आईएएस ऑफिसर संस्कार शर्मा जो आ रहे हैं। संस्कार ने इसी कॉलेज से अपनी 11th, 12th और अपनी ग्रेजुएशन की थी। आज उसके आईएएस ऑफिसर बनने पर कॉलेज में उसके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया ...और पढ़े
कहानी सरस्वती और संस्कार की - 2
पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स आईएएस ऑफिसर संस्कार शर्मा का इंतजार कर थे पर उनके न आने की खबर ने उन सबको उदास कर दिया। लेकिन फिर अचानक से संस्कार आ गया और मिस्टर शुक्ला से भी मिल लिया। अंदर जाते हुए संस्कार को कुछ याद आया और उसने शिवू नाम के शख्स को फोन लगाया। अब आगे…संस्कार ने शिवू को जब फोन लगाया तो दूसरी तरफ से ग्रे कलर की टी–शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहनकर बेड पर लेटे हुए भूरी आंखों वाले एक लडके ने फोन उठाया और उनींदी से आवाज ...और पढ़े
कहानी सरस्वती और संस्कार की - 3
पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि संस्कार ने शिवम को फोन किया और सरस्वती को अपने साथ लेकर आने लिए कहा। सभी स्टूडेंट्स ने जब संस्कार को देखा तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। संस्कार ने सभी के सामने सरस्वती के बारे में बताना शुरू किया। अब आगे… संस्कार पहले मुस्कुराया और फिर उसकी बात के जवाब में कहा, "जी, बिलकुल। मेरी अभी शादी नहीं हुई है क्योंकि मुझे सरस्वती से ही बहुत ज्यादा प्यार मिला है। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सरस्वती मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है बल्कि वो तो…" संस्कार कुछ पलों के लिए ...और पढ़े
कहानी सरस्वती और संस्कार की - 4
पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि संस्कार ने बताया कि सरस्वती कोई लडकी नहीं बल्कि उसके माता–पिता हैं। संस्कार अपने माता–पिता के बारे में और उनके आशीर्वाद के कारण अपनी कामयाबी के बारे में बताया। लेकिन संस्कार को अजीब तब लगा जब सरस जी ने स्टेज से नीचे उतरने के लिए मना कर दिया। अब आगे… सरस जी ने धीरे से संस्कार से कहा, "तुम नीचे जाकर बैठो। मुझे अभी सबसे कुछ कहना है।" संस्कार ने अचंभित होते हुए कहा, "लेकिन पापा…" सरस जी ने अपनी आंखें बंद करके संस्कार को नीचे जाने के लिए कहा तो संस्कार ने ...और पढ़े