मातृत्व - किराए की कोख

(1)
  • 7.4k
  • 0
  • 3.5k

"ऐसे नही,"सुशांत ने पत्नी को अपने से सटा या तो नताशा पति से अलग होते हुए बोली,"ऐसे नही।" "तो कैसे?" "पहले कंडोम।" "ओहो नताशा,"पत्नी की बात सुनकर सुशांत बोला,"आखिर कब तक हम शारीरिक मि लन में इस बेजान चीज का सहारा लेते रहेंगे।" सुशांत की नताशा से मुलाकात होटल शेरटन में न्यू ईयर पार्टी में हुई थी।पहली मुलाकात में ही दोनो एक दूसरे से प्रभावित हुए और दोस्त बन गए थे। नताशा मॉडल थी।दोस्ती होने के बाद दोनों की फोन पर बातेहोने लगी।नताशा मॉडल थी,इसलिय फैशन शो में भाग लेती रहती थी।अन्य जैसे फिल्मी या अन्य बड़ी पार्टी में भी उसे बुलाया जाता था।नताशा ,सुशांत को पार्टियों में अपने साथ ले जाने लगी।वैसे तो नताशा मॉडलिंग में काफी बिजी रहती थी।लेकिन जब भी वह फ्री होती उसका समय सुशांत के साथ गुजरता।वे दोनों साथ खातेपीते,मूवी देखते या बीच पर बैठकर समुद्र की ठंडी लहरों का लुत्फ लेते।और समय गुजरने के साथ वे एक दूसरे को चाहने लगे।प्यार करने लगे।लेकिन सुशांत अभी तक अपने प्यार का इजहार नही कर पाया था।उसे डर था कि कही नताशा बुरा न मन जाए और उनकी दोस्ती खतरे में न पड़ जाए।

1

मातृत्व - किराए की कोख - 1

"ऐसे नही,"सुशांत ने पत्नी को अपने से सटा या तो नताशा पति से अलग होते हुए बोली,"ऐसे नही।""तो कैसे?""पहले नताशा,"पत्नी की बात सुनकर सुशांत बोला,"आखिर कब तक हम शारीरिक मि लन में इस बेजान चीज का सहारा लेते रहेंगे।"सुशांत की नताशा से मुलाकात होटल शेरटन में न्यू ईयर पार्टी में हुई थी।पहली मुलाकात में ही दोनो एक दूसरे से प्रभावित हुए और दोस्त बन गए थे।नताशा मॉडल थी।दोस्ती होने के बाद दोनों की फोन पर बातेहोने लगी।नताशा मॉडल थी,इसलिय फैशन शो में भाग लेती रहती थी।अन्य जैसे फिल्मी या अन्य बड़ी पार्टी में भी उसे बुलाया जाता था।नताशा ,सुशांत ...और पढ़े

2

मातृत्व - किराए की कोख - 2

पार्टी देर रात तक चलती रही।उसी रात वे हनीमून के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे।सुहागरात के वह पति से बोली,"तुम जानते हो मैं एक मॉडल हूँ।मॉडलिंग की दुनिया मे एक औरत तभी तक टिकी रह सकती है,जब तक उसकी देह खूबसूरत बनी रहे और उसकी फिगर बनी रहे। और मैं अपनी फिगर को अभी बनाये रखना चाहती हूँ।""हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी हमेशा जवान और हसीन बनी रहे।""लेकिन तुम्हारे सिर्फ चाहने से ऐसा नही होगा।मेरा फिगर लोगो के दिल पर कयामत तभी तक डाह सकता है,जब तक तुम मेरा साथ न दो।""बताओ मुझे क्या ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प