बात काफी पुरानी है . फ़रवरी माह का प्रथम सप्ताह था .मैं गोवा के बागा बीच पर घूम रहा था . हालांकि भारत आये मुझे लगभग दस साल हो चुके थे पर गोवा आने का अवसर नहीं मिला था .मैं यूगांडा से भाग कर यहाँ आया था . वहाँ के तानाशाह ईदी अमीन ने जब 1972 में सत्ता अपने हाथ में ले लिया था और एशियन्स को भगा दिया था . वहाँ के एशियाई लोगों को जिसमें ज्यादातर भारतीय ही थे उनको जल्द से जल्द यूगांडा छोड़ने का आदेश दिया था .भारतीयों में भी सबसे ज्यादा गुजराती व्यापारी थे .उनका व्यापार तत्काल तानाशाह ईदी अमीन के गुर्गों को दे दिया गया . उनकी सारी चल और अचल सभी संपत्ति छीन कर उन्हें नब्बे दिनों के अंदर देश छोड़ने का फरमान जारी किया था . हालांकि अभी दिन के दस ही बजे थे पर धूप काफी तेज थी . थोड़ा ठंढाने के इरादे से एक बीच बीच शैक रेस्टोरेंट में जा बैठा और एक बीयर आर्डर कर सागर की ओर मुँह कर के बैठ गया. वहाँ बीच पर काफी चहल पहल थी .देश विदेश के हज़ारों सैलानी अपने अपने अंदाज़ में बीच पर भरपूर आनंद ले रहे थे . कोई सागर में सर्फिंग कर रहा था , कोई पारा सेलिंग ,कोई गो कार्टिंग ,कोई रेत पर तौलिया बिछा औंधे मुँह धूप सेक रहा था या रही थी ,तो कोई खाने पीने में व्यस्त था .रेस्टोरेंट लगभग खाली ही था क्योंकि ज्यादातर लोग बीच पर ही व्यस्त थे .खैर वेटर मेरे सामने बीयर की बोतल और ग्लास रख गया .मैंने ग्लास में बीयर ले कर पीना शुरु किया . तभी मैंने देखा कि समुद्र से एक सुन्दर युवती स्विमिंग सूट में निकली . उसने किनारे पर रखे एक कुर्सी पर से टॉवेल कोट उठा कर पहना और इसी रेस्टोरेंट की ओर बढ़ी . उसके उन्नत उरोजों के संधि स्थल पर हीरे का लॉकेट जगमगा रहा था .जैसे जैसे वह निकट आ रही थी मुझे उसका चेहरा जाना पहचाना लगा . वह मेरे सामने वाले टेबल पर बैठ गयी और उसने ब्लैक कॉफ़ी आर्डर किया . मुझे लगा यह युवती शीला ही होगी .

Full Novel

1

आती क्या अम्बाला - 1

कहानी - आती क्या अम्बाला Part - 1 जब अचानक बहुत पुराने दोस्त मिल जाते हैं ... काफी पुरानी है . फ़रवरी माह का प्रथम सप्ताह था .मैं गोवा के बागा बीच पर घूम रहा था . हालांकि भारत आये मुझे लगभग दस साल हो चुके थे पर गोवा आने का अवसर नहीं मिला था .मैं यूगांडा से भाग कर यहाँ आया था . वहाँ के तानाशाह ईदी अमीन ने जब 1972 में सत्ता अपने हाथ में ले लिया था और एशियन्स को भगा दिया था . वहाँ के एशियाई लोगों को जिसमें ज्यादातर भारतीय ही थे ...और पढ़े

2

आती क्या अम्बाला - 2

कहानी - आती क्या अम्बाला 2 भाग 2 - पिछले भाग में आपने पढ़ा कि चेतन और शीला बचपन के दोस्त युगांडा से विस्थापित होने के काफी बाद गोवा में मिले थे . शीला अपनी आपबीती सुना रही थी अब आगे …. मैंने उसे आगे बोलने से रोकते हुए कहा " लंच आर्डर कर लेते हैं ,क्या खाओगी ? वैसे ...और पढ़े

3

आती क्या अम्बाला - 3 - अंतिम भाग

कहानी - आती क्या अम्बाला 3 अंतिम भाग 3 - पिछले भाग में आपने पढ़ा कि चेतन और दो बचपन के दोस्त युगांडा से विस्थापित होने के काफी बाद गोवा में मिले थे . दोनों ने अपनी अपनी कहानी सुनाई , अब आगे …. ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प