क्या आज कल मां बाप पढ़ पाते है अपने बच्चो का मन?

(10)
  • 8.4k
  • 1
  • 2.9k

केसे है आप सब , अच्छे ही होंगे तो आज मे यहां कोई कहानी आपको नहीं कहूंगी बल्कि आज मे अपने मन की बात के द्वरा आपके बच्चे के मन की ओर ले चलूंगी , तो चलिए मे जो भी आपसे केहना चाहती हूं उसे एक बार ध्यान से पढिए ओर समजने की कोशिश कीजिए। क्या आपके बच्चे अभी इस वक्त कॉलेज या स्कूल मे पढ़ रहे है तो उनके माता पिता के लिए में कुछ जरूरी बाते कहना चाहती हूं, क्या आपके बच्चे आपको अपने दिल में जो चल रहा है वह कहते है , ओर अगर नहीं कहते तो आपने उनके मन में जो है उसको समज़ने की कोशिश की? क्या आपने जानने की कोशिश की? आपका बेटा या बेटी अभी कॉलेज मे है उसे अब आगे क्या बनना है जिंदगी मे वह वे लोग सोच रहे है , माता पिता के अपने बच्चे को लेकर कुछ सपने होते है ओर होने भी चाहिए , हर माता पिता का ख्वाब है कि उनका बेटा या बेटी कुछ बड़ा बने जिंदगी मे जेसे की doctar , engineer , software developper ओर बहुत कुछ , लेकिन एक बार माता पिता को बच्चो से भी पूछना चाहिए कि "बेटा तुम्हारी कोई इच्छा है तो हमे बताना हम वह कोर्स तुम्हे करवाएंगे।"

Full Novel

1

क्या आज कल मां बाप पढ़ पाते है अपने बच्चो का मन? - 1

chep 1केसे है आप सब , अच्छे ही होंगे तो आज मे यहां कोई कहानी आपको नहीं कहूंगी बल्कि मे अपने मन की बात के द्वरा आपके बच्चे के मन की ओर ले चलूंगी , तो चलिए मे जो भी आपसे केहना चाहती हूं उसे एक बार ध्यान से पढिए ओर समजने की कोशिश कीजिए। क्या आपके बच्चे अभी इस वक्त कॉलेज या स्कूल मे पढ़ रहे है तो उनके माता पिता के लिए में कुछ जरूरी बाते कहना चाहती हूं, क्या आपके बच्चे आपको अपने दिल में जो चल रहा है वह कहते है , ओर अगर नहीं ...और पढ़े

2

क्या आज कल मां बाप पढ़ पाते है अपने बच्चो का मन? - 2

Chep 2 नमस्ते दोस्तो केसे है आप , तो मे आपसे फिर से मिल रही हूं क्या आज कल बाप पढ़ पाते है अपने बच्चो का मन? का part 2 के साथ। तो चलिए आज भी में आपको ले चलती हु मेरे मन की बातो से आपके बच्चे के मन की ओर , तो अपना चाई या फिर कोफी का कप हाथ मे लीजिए ओर मेरी बाते पढ़ना चालू कीजिए ..... तो हाल ही ने १२ ओर १० के बोर्ड एग्जाम खतम हुए है , मे आशा करती हूं आप सब के बच्चो के एग्जाम अच्छे गए होंगे , ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प