शैतान से शादी - एक छलावा

(10)
  • 18.6k
  • 1
  • 7.9k

आज रीना बहुत खुश लग रही थी। आज उसकी शादी जो होने वाली थी। रीना और संजू की मुलाकात एक गार्डन में हुई और वह मुलायम रोज की बात हो गई दोनों के मुलाकात और बातचीत कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला। रीना के सीर्फ पापा ही थे जिसे छोड़कर वह शहर में प्राइवेट नौकरी करती थी और संजू एक बड़े माल का आनर था, दोनों ने कोट में जाकर शादी करने का फैसला लिया क्योंकि संजू बहुत बीजी रहता था और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता है। रीना सुबह से फ्रेस होकर तैयार हो रही थी तभी मोबाइल पर संजू का फोन आया। रीना प्यार से बोली- ओय हिरो, कितना टाइम आयेगा मैं कब से तैयार बैठी हूं। संजू थोडे गंभीर स्वर में कहा- सारी यार, आज शादी नहीं हो सकती मुझे अभी एक बहुत बड़ी डील के लिए बाहर जाना पड़ेगा, तो हम शादी का प्रोगाम किसी और दिन करेंगे। रीना रूखे स्वर में बोली- क्या, मैं आज के लिए कितने प्लान बनाए थे कितने सपने देखे थे लेकिन तुमने... यह कहकर रीना मोबाइल को जमीन पर पटक दिया और सारा सामान अस्त-व्यस्त कर अपने बेडरूम में चली गई। थोड़ी ही देर में डोरबेल बजा, रीना उस समय रो रही थी फिर अपने आंसु पोछते हुए दरवाजा खोला। तो देखा संजू बाहर खड़ा था उसके हाथ में एक सूटकेस था।

Full Novel

1

शैतान से शादी - एक छलावा - 1

आज रीना बहुत खुश लग रही थी। आज उसकी शादी जो होने वाली थी। रीना और संजू की मुलाकात गार्डन में हुई और वह मुलायम रोज की बात हो गई दोनों के मुलाकात और बातचीत कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला।रीना के सीर्फ पापा ही थे जिसे छोड़कर वह शहर में प्राइवेट नौकरी करती थी और संजू एक बड़े माल का आनर था, दोनों ने कोट में जाकर शादी करने का फैसला लिया क्योंकि संजू बहुत बीजी रहता था और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता है।रीना सुबह से फ्रेस होकर तैयार हो रही ...और पढ़े

2

शैतान से शादी - एक छलावा - अंतिम भाग

क्या हुआ रीना काहा खो गई- सोनू बोला रीना- कु कुछ नहीं वो बस.... सोनू- अच्छा ये सब छोड़ो बैग तुम्हारा है क्या ? रीना- कौन सा बैग ! सोनू - यही जो तुम्हारे पास पड़ा है, देखें तो क्या है इसमें संजू बैंग खोलता है जिसे देखकर रीना डर जाती है। ये तो वही जेवरात है जिसको मैंने उस शादी में पहन रखे थे, मतलब ये वाकई में सपना नहीं सच है संजू- अरे वाह ये किमती जेवरात आखिर हो किसके सकते हैं। रीना- अरे हां वो जब पापा के मौत की खबर देने हमारा पड़ोसी आया था ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प