एक अनोखा विवाह

(8)
  • 8.1k
  • 0
  • 3.3k

एक आदमी की जान बचाने के लिए एक औरत ने उसे अपना दूध पिलाया और आगे चल कर ….    उस दिन राज की पुलिस ट्रेनिंग समाप्त हो रही थी . एक समारोह में राज व अन्य ट्रेनी अफसरों को सब इंस्पेक्टर का स्टार बैज मिलना था . उसके माता पिता भी इस समारोह एवं उत्सव में अपने इकलौते बेटे को देखने गए थे . समारोह समाप्त होने बाद उसी रात राज व उसके माता पिता रात की गाड़ी से घर लौट रहे थे .राज अपने साथियों के साथ अलग कोच में था और उसके माता पिता किसी दूसरे कोच में . उनकी गाड़ी घने जंगलों के बीच सन्नाटे को चीरते हुए गुजर रही थी . उस जंगल में उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका बनी रहती थी . तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ .विस्फोट की आवाज से डर कर रात्रि में ही पक्षी अपने घोंसले से निकल पड़े और कुछ जानवर भी चिल्लाने लगे . जिस कोच में .राज के माता पिता बैठे थे वह कोच उस भयंकर विस्फोट में बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया था . .राज के माता पिता के अलावा उस कोच में बैठे अधिकांश यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी . उस कोच के आगे पीछे के कोच को भी काफी नुकसान हुआ था पर राज का कोच लगभग सुरक्षित था हालांकि पटरी से उतर जाने के कारण कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं थीं . कुछ अन्य कोच भी पटरी से उतर गए थे .  

Full Novel

1

एक अनोखा विवाह - 1

Part 1 - एक आदमी की जान बचाने के लिए एक औरत ने उसे अपना दूध पिलाया और आगे कर …. कहानी - एक अनोखा विवाह Part 1 - एक आदमी की जान बचाने के लिए एक औरत ने उसे अपना दूध पिलाया और आगे चल कर …. उस दिन राज की पुलिस ट्रेनिंग समाप्त हो रही थी . एक समारोह में राज व अन्य ट्रेनी अफसरों को सब इंस्पेक्टर का स्टार बैज मिलना ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प