राठौर फैमिली में आज चारों तरफ खुशी का महौल था घर का हॉल पुरा फुलों से सजा हुआ था क्योंकि आज विक्रम सिंह राठौर का साठवां जन्मदिन की शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था राठौर फैमिली ने तो इस शानदार पार्टी में बड़े-बड़े बिजनस मैन,रिश्तदार आदि आये हुये थे। पार्टी की सजावट बहुत ही भव्य और आकर्षक थी।परंतु अभी तक विक्रम सिंह राठौर किसी को दिखाई नहीं दिये थे।सभी सोच ही रहे थे कि विक्रम सिंह राठौर कहां पे है तो तभी बिजली बंद हो जाती है और एक फोक्स लाईट को सीढियों की तरफ किया जाता है तो वहां पर एक लम्बी कद काठी वाला कसा हुआ शरीर,चेहरे पर रौनक और सिर पर सफेद बाल,चेहरे पर सफेद दाड़ी -मूंछ वाला हटा -कटा व्यक्ति सफेद कोट,सफेद पेंट पहने हुये अपने हाथ एक शाही छड़ी लिये हुये दिखाई देता है ।
नए एपिसोड्स : : Every Monday
रहस्यमय कत्ल - 1 - हत्या
राठौर फैमिली में आज चारों तरफ खुशी का महौल था घर का हॉल पुरा फुलों से सजा हुआ था आज विक्रम सिंह राठौर का साठवां जन्मदिन की शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था राठौर फैमिली ने तो इस शानदार पार्टी में बड़े-बड़े बिजनस मैन,रिश्तदार आदि आये हुये थे। पार्टी की सजावट बहुत ही भव्य और आकर्षक थी।परंतु अभी तक विक्रम सिंह राठौर किसी को दिखाई नहीं दिये थे।सभी सोच ही रहे थे कि विक्रम सिंह राठौर कहां पे है तो तभी बिजली बंद हो जाती है और एक फोक्स लाईट को सीढियों की तरफ किया जाता है तो ...और पढ़े
रहस्यमय कत्ल - 2 - जासुस आर्यन
2. जासुस आर्यन जासुस आर्यन जो एक इंटेलीजेंट जासुस है और रहस्यमय केसों को सुलझानें में माहिर। फुट पांच इंच की फरफैकट हाईट,कठीला-कसा हुआ बदन,आकार्षक शारारीरिक बनावट, Chaming चेहरा,तीक्ष्ण बुद्धि , चुस्त एवं विलक्षण प्रतिभा से युक्त किशोर जासुस था।अपनी तीक्षण बुद्धि और विलक्षण प्रतिभा के कारण ही आर्यन ने बडे -बडे अपराधिक व रहस्यमय मर्डर केसों को बडी ही आसानी से चमत्कारिक तरीकों सुलझाया था। अखबारों में भी प्रायः अक्सर जासूस आर्यन के बारे में कुछ न कुछ छपता ही रहता था। जासुस आर्यन ने पाँच साल से ही जासुसी का कार्य करना शुरू किया था और देखते ही ...और पढ़े
रहस्यमय कत्ल - 3 - सायरा का पीछा
अगले दिन सुबहा आर्यन जल्दी उठकर राठौर फैमली के घर की तरफ गया और राठौर फैमली पर नजर रखने आर्यन का शक सायरा पर था....पूरे केस की स्टेड़ी व तहतीकात करने बाद ....इस केस का रूख जमीन जायदाद के पीछे चल रहे झगडे की तरफ इशारा कर रहा था। पर अभी कोई पुख्ता सबूत भी हाथ में नहीं लगे थे..तो आर्यन को राठौर फैमली पर नजर रखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। कुछ देर बाद सायरा राठौर फैमली के आलीशान से बाहर निकल आती और अपनी बड़ी कार में बैठकर कहीं बाहर चली जाती ...और पढ़े