“ अरे जल्दी भाग.. वो पीछे आ रहे हैं, तू ऐसा कर इधर से भाग जा, दोनों साथ रहेंगे तो ज्यादा खतरा है, तू मुझे उस मोड वाले कब्रिस्तान में मिल, मैं वही तेरा इंतजार करूंगा" रूपेश ने भागते हुए बब्बन से कहा | बब्बन ने हैरानी से पूछा - "लेकिन यार कब्रिस्तान में" ?? रूपेश गुस्से मे बोला - "और क्या.. ये रात का समय है वहां पुलिस नहीं आएगी और वहां इस समय कोई नहीं होगा, तू बेकार के सवाल जवाब मत कर, बस जान बचाने की सोच पहले"| बब्बन ने कहा “ चल ठीक है….” | यह कहकर बब्बन और रुपेश अलग-अलग भागने लगे, पुलिस जो उनके पीछे पडी थी | बब्बन और रुपेश दो शातिर चोर थे, दोनों एक घर से जेवर और रुपए चुरा कर भाग रहे थे कि पुलिस को खबर मिल गई और पुलिस ने दोनों को दौड़ा लिया | पुलिस से बचने के लिए दोनों ने रास्ते में पड़ने वाले कब्रिस्तान में छुपने का इरादा किया |

Full Novel

1

बरसात की रात - 1

भाग – 1 “ अरे जल्दी भाग.. वो पीछे आ रहे हैं, तू ऐसा कर इधर से भाग जा, साथ रहेंगे तो ज्यादा खतरा है, तू मुझे उस मोड वाले कब्रिस्तान में मिल, मैं वही तेरा इंतजार करूंगा" रूपेश ने भागते हुए बब्बन से कहा | बब्बन ने हैरानी से पूछा - "लेकिन यार कब्रिस्तान में" ?? रूपेश गुस्से मे बोला - "और क्या.. ये रात का समय है वहां पुलिस नहीं आएगी और वहां इस समय कोई नहीं होगा, तू बेकार के सवाल जवाब मत कर, बस जान बचाने की सोच पहले"| बब्बन ने कहा “ चल ठीक ...और पढ़े

2

बरसात की रात - 2

भाग – 2 दोनों ने सारा माल बांट लिया और अपना अपना बैग सर के नीचे रख कर लेट दोनों की आंख बस लग ही पाई थी कि तभी रूपेश को लगा जैसे कोई बड़ी तेज तेज किसी पत्थर पर हथौडा मार रहा हो | रूपेश ने बब्बन को उठाया लेकिन बब्बन गहरी नींद में था, रूपेश ने इधर-उधर देखा तो दूर ऐसा लगा जैसे कोई कब्र के पास बैठा कब्र को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और उसी पर हथौडे से वार कर रहा था, रुपेश को न जाने क्या हुआ कि इस बारिश मे भी वो ...और पढ़े

3

बरसात की रात - 3 - अंतिम भाग

भाग – 3 रुपेश का दिमाग इन्ही सब सवालों से परेशान हो गया, उसका रोम रोम कांपने लगा तभी बिजली की चमक मे वो भयानक आदमी हथौडा लिए फिर आता दिखा और आश्चर्य की बात थी कि उस आदमी का भी दिल नहीं था, वह हथौडा बार-बार अपने सर में मारने लगा जिसकी आवाज ऐसी हो रही थी जैसे कोई पत्थर में हथौडा मार रहा हो | बब्बन मर चुका था लेकिन कैसे ये सब उसे बिल्कुल भी समझ नही आ रहा था, रुपेश अपने आंसू पोछ तुरंत वहां से भागने लगा पर जितनी तेजी से वो भागता उससे ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प