मेरी कविता संग्रह

(8)
  • 52.8k
  • 1
  • 14.8k

?????????????? अब हम भी इश्क दोबारा करेंगे उजड़े हुए दिल फिर से बसेंगेहम कभी तो फिर से मोहब्बत करेंगेमाना दिल में जख्म अभी ताजा हैकभी तो ये जख्म भी भरेंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेनादानियां करते करते थक गए हैंदिल लगा कर फिर से शैतानियां करेंगेहर वक़्त ख्वाबों में तुम्हे अपने देखते थेअब अपने ख्वाबों में किसी और को पाएंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेगमों के बाजार में कुछ पाया हैअब हम भी अपने गमों को भरेंगेखुशियां ही खुशियां है जहां मेंअब हम भी अपने सनम की बाहें भरेंगेअब हम भी खुशियों की राह पर फिर से

नए एपिसोड्स : : Every Monday

1

मेरी कविता संग्रह भाग 1

?????????????? अब हम भी इश्क दोबारा करेंगे उजड़े दिल फिर से बसेंगेहम कभी तो फिर से मोहब्बत करेंगेमाना दिल में जख्म अभी ताजा हैकभी तो ये जख्म भी भरेंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेनादानियां करते करते थक गए हैंदिल लगा कर फिर से शैतानियां करेंगेहर वक़्त ख्वाबों में तुम्हे अपने देखते थेअब अपने ख्वाबों में किसी और को पाएंगेअब हम भी इश्क दोबारा करेंगेगमों के बाजार में कुछ पाया हैअब हम भी अपने गमों को भरेंगेखुशियां ही खुशियां है जहां मेंअब हम भी अपने सनम की बाहें भरेंगेअब हम भी खुशियों की राह पर फिर से ...और पढ़े

2

मेरी कविता संग्रह भाग 2

???????????? कविता 1st कह दूँ उसे या चुप रहूं दूँ उसे या चुप रहूंजख्मों को सह लूँ या बांट दू उसेमरहम वो लगाए मुझे या खुदको ही सता लूँकह दूँ उसे या चुप रहूं?वो मुझसे दूर है, उसे गले लगा लूँ याभूल जाऊँ उसेवो मेरी पहली मोहब्बत हैं उससे प्यार कर लूं याभूल जाऊँ उसेकह दूँ उसे या चुप रहूं?इश्क में बहुत तड़पा हूंअब अपनी तड़प मिटा लूँ याअलग हो जाऊँ उससेमोहब्बत कर लूं उससे यारह लूँ उसके बिनाकह दूँ उसे या चुप रहूं?अब उसे बेइंतहा चाहने लगा हूंइस मोहब्बत को बढ़ा लूँ याउससे दूर होकर घटा ...और पढ़े

3

मेरी कविता संग्रह भाग 3

कविता 1st मिट न सके वो फ़साने??????????मिट न सके वो फसानेरह गई यादेसपनों में कर गई बातेइश्क में सब जाते है अफसानेहो जाती हैं मिट्ठी मिट्ठी बातेकरनी पड़ती हैं मुलाकातेतड़पना पड़ता है ख्वाबों मेंअश्क रह जाते हैं आंखों मेंदिल करता है मुलाकातों मेंइंतजार करना पड़ता हैं रातों मेंतारे गिनने पड़ते हैं इंतजार मेंजब बात नहीं होती हैं तोसोना नहीं होता है रात मेंयादें तंग करती हैं सपनों मेंसपने रह जाते आंखों मेंदिल तड़पता है मुलाकातों में???????????कविता 2nd चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये ????????????????????????चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनायेवीर शहीदों के नाम दीपक जलायेबहुत प्रयास किया उन्होंने आजादी के लिएचलो ...और पढ़े

4

मेरी कविता संग्रह भाग 4

कविता 1st तुम आओ कभी मेरे लिए ????????तुम आओ कभी मेरे लिएसाथ महक गेंदे के फूल की लेकरफिर हम गुप्तगुं करे सात जन्मों कीतुम आओ तो कभी????????तुम आओ कभी मेरे लिएफिर तुम गरमागरम कॉफी बनाओ तेरे व मेरे लिएतुम्हारे कप से मैं व मेरे कप से कॉपी तुम पी ओतुम मुझसे प्यार करो,इजहार करोतुम आओ कभी मेरे लिए?????????तुम आओ कभी मेरे लिएतुम्हे मेरी छोटी सी लाइब्रेरी में रखीमेरी पसंदीदा बुक देनी हैऔर तुम मुझे पढ़कर सुनाओकुछ शायरी,गजल ,आओ ना कभी,???????तुम आओ कभी मेरे लिएकुछ तुम मुझे कहो,कुछ मैं तुम्हे कहूंतुम्हारे हाथ में मेरा हाथ हो और तुम कहोकी प्रहलाद ये हाथ ...और पढ़े

5

कविता संग्रह भाग 5th

कविता 1st मैं तुझे बदनाम करने से डरता हूँ ??????????तुझे इश्क में बदनाम होने का डर हैमुझे तेरे इश्क आबाद होने का डर हैतू किसी और कि होना चाहती हैमैं तेरा होने का ख्वाब देखता हूंतेरे इश्क में तड़पना मंजूर है मुझेइश्क की इसी बात पर गरूर है मुझेतेरे ख्वाबों को इस कदर सजाया है मैंनेतुझे न चाह कर भी चाहा है मैनेतेरे लिए कुछ कर जाने की सोचता हूंतू मुझे मिल ,बात करमैं तुझे हंसाने,रुलाने की सोचता हूंतेरे बाहों कुछ पल बिताने की सोचता हूंतू बेगानों से हंस हंस कर बात कर लिया करतू मुझे रुलाने की सोचता हैमैं हर ...और पढ़े

6

कविता संग्रह भाग 6th

???????????????कविता 1st हाँ मुझे पसंद हैं ????????????उसका मुझे देख बार बार मुस्कुरानाबिन कहे ही बहुत कुछ कह जानाहां मुझे हैउसका बार बार मेरी गली में आनाफिर मेरे घर आकर मुझसे मिलकर जानाहां मुझे पसंद हैउसका बार बार रूठनामेरा उसका मनानाहां मुझे पसंद हैउसकी नादानियां, शैतानियांचुप रह कर,मुझे जलानाहां मुझे पसंद हैकिसी बहाने से खेत में आनाफिर मुझे गले लगानाहां मुझे पसंद हैउसका गले लगा कर मुझे चूमनाफिर धीरे से बोलना लव यूहां मुझे पसंद है????????????खेतों में हरियालीमां के हाथ से बनी खाने की थालीहां मुझे पसंद हैत्योहारों में दीपावलीखेतों में हरियालीहां मुझे पसंद हैघर में अपनेजीवन में सपनेहां मुझे पसंद हैचांदनी ...और पढ़े

7

कविता संग्रह भाग 7th

???????????????कविता 1st इन दिनों सबके लबों पर कोरोनावायरस का नाम चल रहा हैं ????????????इन दिनों सबके लबों पर कोरोनावायरस नाम चल रहा हैपूरी दुनिया में इसका हाहाकार मच रहा हैकुछ मर रहे तो कुछ का इलाज चल रहा हैसबकी लबों पर कॉरॉना का ही नाम चल रहा हैकुछ तो घरों में कैद है तो कुछ हॉस्पिटलों में दिन रात लगे हैंसब कुछ ठीक हो,इलाज हो शोध,प्रयास में पूरा संसार लगा हैअब तो डॉक्टरों के सहारे ही संसार चल रहा हैइन दिनों कोरोनावायरस का ही नाम चल रहा हैसरकार जो कर सकती हैं वो कर रही हैइसीलिए पूरे देश भर में कर्फ्यू ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प