बरसात की रात थी, पूरे गांव को मानो खामोशी ने अपने आगोश में लिया हुआ था !! बारिश की बूंदों की आवाज़ तो मानो ऐसे आ रही थी जैसी किसी लड़की के पांव के पायल की छम छम …….इसी आवाज़ को चीरती हुई एक और आवाज़ पूरे घर में गूंज रही थी, " ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार" रात के तकरीबन १० बज चुके थे. ट्विंकल ट्विंकल आवाज़ ने मानो घर के कोनों में अपनी जगह बना ली थी..ये आवाज़ थी ६ साल की रानी की, जिसने घर के सबसे आखरी और
Full Novel
अन्जान रिश्ता - 1
बरसात की रात थी, पूरे गांव को मानो खामोशी ने अपने आगोश में लिया हुआ था !! बारिश की की आवाज़ तो मानो ऐसे आ रही थी जैसी किसी लड़की के पांव के पायल की छम छम …….इसी आवाज़ को चीरती हुई एक और आवाज़ पूरे घर में गूंज रही थी, " ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार" रात के तकरीबन १० बज चुके थे. ट्विंकल ट्विंकल आवाज़ ने मानो घर के कोनों में अपनी जगह बना ली थी..ये आवाज़ थी ६ साल की रानी की, जिसने घर के सबसे आखरी और ...और पढ़े
अन्जान रिश्ता - 2
इतना कहकर रानी जमीन पर गिर गई।। कुछ देर की लिए तो सब स्तब्ध रह गए, किसिकी हिम्मत नहीं रही थी उसके पास जाकर उसे उठाकर पूछे कि आखिर उसे हुआ क्या है, क्या बोल रही थी वो और क्यों ।। दादी को तो मानो जैसे धक्का लग गया, उनकी तो आवाज़ निकालना बंद हो गई ।। कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर रानी को हुआ क्या है. माँ ने जल्दी से जाकर अपने बेटी को छाती से लगाया और रोते रोते पूछा क्या हुआ लाडो तुझे, ये सब क्या बोल ...और पढ़े
अन्जान रिश्ता - 3
तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको और भी ज्यादा झंझोलकर रख दिया ।।। दादी ने सोचा ये डॉक्टर ठीक होने वाली बीमारी नहीं है, ये सोचकर दादी ने घर में फकीर बाबा को बुलाना चाहा और सबको कहने लगी कि अगर शादी अच्छी से करना है तो पहले रानी को फकीर बाबा को दिखाना होगा!। रानी की मां ने बहोत कोशिश की सबको रोकने की पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था, सबने मिलकर फैसला किया कि आज घर पर गांव के बाहर वाले फकीर बाबा को बुलाया जाए।। फकीर ...और पढ़े
अन्जान रिश्ता - 4
संगीत का दिन था, सब अपने अपने डिज़ाइनर कपड़े पसंद करने में लगे हुए थे, दादी टेंशन में थी, लोग मानो बस काम कर रहे है पर ध्यान कहीं और था। फकीर बाबा का एक भक्त भागते हुए आया और दादी को जाकर बोला " गया, बाबा गया," दादी ने जैसे तैसे अपनेआप को संभाला और मंदिर रूम में जाकर भगवान के पास जाकर बैठ गई कहने लगी "ये सब मेरे वजह से हुआ है, बड़ा पाप किया है मैंने, इसकी सजा तो मुझे मिलना ही चाहिए, की तभी सब पीछे से सुन रहे थे रानी के पापा ने पूछा ...और पढ़े
अन्जान रिश्ता -5 - आखरी रात
दादी शरम से अपना चेहरा छुपानी लगी और रानी ने दादी की ओर देख कर कहना कहना शुरू किया क्या गलती थी मेरी माँ?" रानी ने जैसे ही माँ कहा सब स्तब्द रह गये...रानी बोली, " मुझे क्यों मारा माँ? सिर्फ इसीलिए क्युकी आपको लड़का चाहिए था लड़की नहीं, इसमे मेरी क्या गलती है अगर भगवान ने मुझे लड़की बनाया, मैंने भी कही सपने देखे थे जब मै जन्म लुंगी तो आप मुझे अपनी गोद में खिलाएँगी, मुझसे प्यार करेंगी, मेरे साथ खेलेंगी पर अपने तो मुझे जन्म लेने से पहले ही मार दिया, ऐसा क्यों किया आपने? क्या ...और पढ़े