पेड़ और पंछियों की दोस्ती बहुत गहरी होती है लेकिन कभी कभी दोस्ती से बढ़कर भी कुछ हो जाता है........ सूर्य के उगने से पेड़ो से आकाश में चले जाना ,और डूबते ही फिर लौट आना यही तो होता है पंछियों का दैनिक कार्य! कानपुर देहात के नामी गांवो में से एक गाँव “जामू” भी है जनसंख्या इतनी ज्यादा होने के बावजूद गाव एक जूट हो कर रहता है ,हा भले वो सिर्फ दिखावा ही क्यों न हो , एक दिन गाव में लगी बैठक गाव के निर्माण हेतु आई धनराशि का क्या किया जाए इस पर चर्चा हो रही

नए एपिसोड्स : : Every Wednesday

1

हवशी पेड़ - 1

पेड़ और पंछियों की दोस्ती बहुत गहरी होती है लेकिन कभी कभी दोस्ती से बढ़कर भी कुछ हो जाता सूर्य के उगने से पेड़ो से आकाश में चले जाना ,और डूबते ही फिर लौट आना यही तो होता है पंछियों का दैनिक कार्य! कानपुर देहात के नामी गांवो में से एक गाँव “जामू” भी है जनसंख्या इतनी ज्यादा होने के बावजूद गाव एक जूट हो कर रहता है ,हा भले वो सिर्फ दिखावा ही क्यों न हो , एक दिन गाव में लगी बैठक गाव के निर्माण हेतु आई धनराशि का क्या किया जाए इस पर चर्चा हो रही ...और पढ़े

2

हवशी पेड़ - 2

थाने में नए अफसर का आगमन हो चुका था अफसर पहले से ही वाकिब था छेत्र में हो रहे मंजरों के विषयों में ,आते आते ही अफसर ने सबसे पहले उस पेड़ के पास का दौरा किया और गाँव वालों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था में लग गया।उसी दौरान अफसर ने उस पेड़ के पास चार पुरुष कॉन्स्टेबल को नियुक्त किया और पूरे छेत्र के लोगो को अवगत कर दिया कि जबतक किसी भी प्रकार की जाकारी उपलब्ध नही हो जाती है तब तक कोई भी व्यक्ति उस पेड़ के पास नही जाएगा और महिलाएं शाम 6बजे के बाद ...और पढ़े

3

हवशी पेड़ - 3

तभी दरोगा साहब को पता चलता है कि सरपंच जी की एक बैठक में उन्हें बुलाया गया है सुनकर दरोगा साहब गाँव को पहुचते है बैठक में उपस्तित व्यक्ति कहता है कि सरपंच जजी हमे इसमे भूत प्रेत का संबंध लग रहा है जिसे सुनकर गाव के लोगो ने उसकी बात पर गौर नही किया क्योंकि ऐसे ही मामले की तरह एक मामले में पकड़े गए युवक के द्वारा भी इसी प्रकार का कार्य हुआ था लेकिन वह इस मामले से संबंधित नही थे जिससे कई लोग मौत के घाट उतर चुके थे। गाव में सहमा स माहौल दिन ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प