एक मेसेज कहानी ख़त्म

(3)
  • 5.5k
  • 0
  • 2.1k

एक मेसेेज कहानी ख़त्म - भाग-1@prit_ki_linesअसल जिन्दगी की यह ऐसी कहानी है,छोटे से शहर से भाग कर महानगरी मुंबई की, यहां रहने वाले पति-पत्नी खुशाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन कुछ महीनों बाद पति के मोबाईल एक मेसेज के आने के बाद सब कुछ बिखरा जाता हे .मुम्बई के कॉलेज में इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई, श्रेया और सुभम वहीँ मिले, बातचीत हुई, इसके बाद धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगीं और बातें प्यार में बदल गईं,कॉलेज,बहार गुमाना हर वक्त साथे में पल बिताने लगे.फिर एक दिन घरवालोने श्रेया के लिए एक लड़का देखा,एक दिन मातापिताने श्रेया को कहा

Full Novel

1

एक मेसेज कहानी ख़त्म - 1

एक मेसेेज कहानी ख़त्म - भाग-1 असल जिन्दगी की यह ऐसी कहानी है,छोटे से शहर से भाग कर महानगरी में रहने वाले पति-पत्नी खुशाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन कुछ महीनों बाद पति के मोबाईल एक मेसेज के आने के बाद सब कुछ बिखरा जाता हे. ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प