एक गांव में अपनी मां के साथ एक लड़की रहती थी, लड़की का पिता एक बार काम की तलाश में कई वर्ष पूर्व शहर गया, और फिर वापस लौट कर ना आया, लड़की अपनी मां के साथ रहती, लड़की हमेशा और हमेशा बच्चों के साथ खेलती| उसकी मां ने उसे पढ़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका पढ़ने लिखने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है, इसलिए पढ़ने लिखने में तो बहुत ही कमजोर थी, स्कूल में उसकी खूब डांट पड़ती और पिटाई भी होती थी, इसलिए लडकी स्कूल भी कम ही जाती थी| अक्सर खेलते रहने की वजह से

Full Novel

1

वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 1

एक गांव में अपनी मां के साथ एक लड़की रहती थी, लड़की का पिता एक बार काम की तलाश कई वर्ष पूर्व शहर गया, और फिर वापस लौट कर ना आया, लड़की अपनी मां के साथ रहती, लड़की हमेशा और हमेशा बच्चों के साथ खेलती| उसकी मां ने उसे पढ़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका पढ़ने लिखने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है, इसलिए पढ़ने लिखने में तो बहुत ही कमजोर थी, स्कूल में उसकी खूब डांट पड़ती और पिटाई भी होती थी, इसलिए लडकी स्कूल भी कम ही जाती थी| अक्सर खेलते रहने की वजह से ...और पढ़े

2

वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 2

1 दिन उसकी मां को याद आता है, कि उसकी बेटी तो अब शादी लायक भी हो गई है, शादी करने का समय भी तो करीब आता जा रहा है, उसे यह समझ नहीं आ रहा था, कि आज तक उसे इस बात का ख्याल क्यों नहीं आया, कि बेटी बड़ी हो रही है, और वैसे भी बेटियां जल्दी ही बड़ी हो जाती हैं| और अब उसे बेटी के बाहर जाने, और यह छोटे बच्चों के साथ खेलकूद करने पर, दिन भर बाहर रहने पर रोक लगानी होगी, क्योंकि अगर कहीं कुछ ऊंच-नीच बात हो गई, या कोई बात ...और पढ़े

3

वो लडकी - भगवान ने बेटी नहीं मां दी है तुझे - 3

इधर लड़की जब मेले में घूमती है, तो उसे बड़ा मजा आता है, कई दिनों बाद खुले में घूमने मिला, और फिर मेला तो होता ही मेला है, जो उसका मन करता है करती है, जो खाना होता है खाती है| मेले में एक जगह खाना बनाने का कंपटीशन चल रहा होता है, तो लड़की भी उस कंपटीशन में हिस्सा ले लेती है, और लड़की सबसे अच्छा खाना बनाती है, सारे लोग उसकी तारीफ करते हैं कि, वाह तुम्हारे हाथों में तो जादू है, जो उस कंपटीशन को ऑर्गनाइस करता है, अमेरिका के सबसे बड़े होटलों का मालिक होता ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प