घरोंदा और अन्य कहानिया

(15)
  • 26.9k
  • 0
  • 7.7k

! भाड़ा ! मुंबई शहर सबसे बड़ी समस्या घर की है ! इतना बड़ा शहर है और इस वजह कुछ लोग उसमे भी रास्ते निकल लेते है ! आज कल बंद पडी और बन रही ईमारत के ढांचे भी कुछ लोगो के लिए घर बन गए है ! एक ऐसी ही एक पुरानी ईमारत जिसका बनना शूरु हुआ था मगर किसे लीगल झंझट के वजह से उसका काम बंद पडा गया और फिर कुछ लोगो ने उसे जरुरत मदो के लिए घर में तब्दील कर दिया ! आज हफ्ते का पहला दिन है और वहा भाड़ा वसूली के लिए मालिक

1

घरोंदा और अन्य कहानिया - भाड़ा

! भाड़ा ! मुंबई शहर सबसे बड़ी समस्या घर की है ! इतना बड़ा शहर है और इस वजह लोग उसमे भी रास्ते निकल लेते है ! आज कल बंद पडी और बन रही ईमारत के ढांचे भी कुछ लोगो के लिए घर बन गए है ! एक ऐसी ही एक पुरानी ईमारत जिसका बनना शूरु हुआ था मगर किसे लीगल झंझट के वजह से उसका काम बंद पडा गया और फिर कुछ लोगो ने उसे जरुरत मदो के लिए घर में तब्दील कर दिया ! आज हफ्ते का पहला दिन है और वहा भाड़ा वसूली के लिए मालिक ...और पढ़े

2

घरोंदा और अन्य कहानिया - स्टंट मैंन

! स्टंट मैंन ! भररर…. आवाज के साथ आज तौफीक ने उसके मोटर साइकिल दौड़ाई, रास्ते पर रहे उस्मान चाचा को उसका धक्का लगते लगते बचा ! तौफीक ने जोर से हॉर्न बजा उन्हें एकदम से डरा दिया और वो झट से एक तरफ हो गए वरना आज तो आज उनकी कोई खैरीयत ही नहीं थी ! उस्मान चाचा झल्ला उठे और एक तरफ झटके से सरकते हुए उन्होंने तौफीक को बुरा भला कहा उस्मान चाचा : आज कल के बच्चे उफ़ ! अल्लाह ही बचाये इन्ह शैतानो से ! मगर तौफीक आज उसकी ही धुन में सड़क ...और पढ़े

3

घरोंदा और अन्य कहानिया - बुढ़िया

! बुढ़िया ! सड़क के किनारे कचरे के ढेर में एक बूढ़ी औरत कचरा चुनने का प्रयास कर रही ! मैले कपडे, चिपके और कचरे से सने सफ़ेद बाल और मैले बदबूदार शरीर की वो बुढ़िया ६० से उप्पर की थी मगर फिर भी फुर्ती से उस कूड़े के ढेर से उसके काम की चीज़े उस कूड़े से उठा उसके कंधे पर रखे बोर में भर रही थी ! बीच बेच में उस ढेर पर खाना ढूंढने वाले कुत्तो और सुवरो को उसके हाथ में ली हुए लकड़ी से हकलते हुए उनसे खुद को बचा उसकी भूख का इलाज ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प