वैल विशर - 2

  • 5.3k
  • 2k

अगले दिन सोनिया ने जल्दी से काम निबटाया। अंशुम ऑफिस चले गए ..बेटे और उसके जाने का टाइम का आधे घंटे का ही फर्क था।शिवम् के स्कूल का टाइम ११.३० से २ बजे तक था ।उसके बाद वो घर २.३० बजे पहुँचता ..और सोनिया भी अपने स्कूल से २ बजे तक आ जाती थी । अब सोचने लगी की जाए न जाए ..कल तो वैसे भी कॉलेज में छुट्टी है ..बस एक बार प्रिंसिपल मैडम ने सब टीचर्स को मीटिंग के लिए बुलाया है ।