कांता रॉय से साक्षात्कार

(2.1k)
  • 14.6k
  • 3.7k

कांता रॉय वह लघुकथा लेखिका है जिन्होंने कुछ ही वर्षों में दो लघुकथा पुस्तक लिख कर तेजी से आगे बढ़ती लेखिका की पंक्ति में अपना नाम दर्ज कराया है. वह किस तेज गति से और किस तरह आगे बढ़ पाई है. यह उन्हो ने अपने साक्षात्कार में बखूबी बताया है.