कहाँनिया प्यार और परवरीश की

  • 3.8k
  • 1k

अब वे मेरी सलाह पर कितना अमल करते या नहीं करते हैं, यह देखना और अपना मन व्यथित करना मेरा काम नहीं है । वे मेरे निर्देशों पर चलें ही, मेरा यह आग्रह नहीं होता । परामर्श देने के बाद भी यदि वे भूल करते हैं तो मैं चिंतित नहीं होता । उस पर भी यदि वे मेरे पास पुन: आते हैं तो मैं पुन: सही सलाह देकर उन्हें विदा करता हूं । बुजुर्ग सज्जन की यह बात सुनकर सुकरात बहुत प्रसन्न हुये । उन्होंने कहा- “इस आयु में जीवन कैसे जिया जाए, यह आपने सम्यक समझ लिया है ।