शनि की गाथाएं

  • 8.4k
  • 9
  • 1.8k

शनि के बारे में अनेक गाथाएं, लोकमान्यताएं एवं किंवदन्तियां प्रचलित हैं। उन गाथाओं को जाने एवं समझे बिना शनि संबंधी परिचय, जानकारियां अधूरी रह जाएगी। अतः यहां क्रमशः इन गाथाओं का वर्णन इस प्रकार हैः- भगवान शंकर और शनि शनि जन्म से ही उद्दण्ड व महान पराक्रमी था। एक बार शनि ने अपने परिभ्रमण काल में नियमानुसार भगवान शंकर पर आक्रमण किया। भगवान शंकर ने उद्दण्ड शनि को चेतावनी दी पर शनि न माना। फलतः शिव-शनि का युð प्रारम्भ हुआ। शनि ने अपने अद्भूत पराक्रम से नन्दी, वीरभद्र एवं समस्त शिवगणों को परास्त कर दिया।