परीक्षा-गुरु - प्रकरण-17

  • 7.1k
  • 1.5k

लाला मदनमोहन कुतब जानें की तैयारी कर रहे थे इतनें मैं लाला ब्रजकिशोर भी आ पहुँचे. आपनें लाला हरकिशोर का कुछ हाल सुना ? ब्रजकिशोर के आते ही मदनमोहन नें पूछा. नहीं ! मैं तो कचहरी सै सीधा चला आया हूँ फ़िर आप नित्‍य तो घर होकर आते थे आज सीधे कैसे चले आए ? मास्‍टर शिंभूदयाल नें संदेह प्रगट करके कहा. इस्‍मैं कुछ दोष हुआ ? मुझको कचहरी मैं देर होगई थी इस्‍वास्‍तै सीधा चला आया तुम अपना मतलब कहो