26 पंचमढ़ी अब माया ने हिम्मत करकर खुद को थोड़ा खिसकाया और पास गिरे एक फोटो फ्रेम को उठाकर उस हमलावर के मुँह पर दे मारा। माया की मार से उस किलर की पकड़ माया पर ढीली हो गयी और वह उसे धक्का मारते हुए बाहर की तरफ भागी। होटल के कॉरिडोर में घूम रहे स्टॉफ से वह भागते-भागते टकराई और उसने फिर रोते हुए अपने कमरे की तरफ ईशारा किया। अश्विन पैराडाइस क्लब में पहुँच चुका है। वहाँ उसे नाच गाने का शोर और शराब का ज़ोर नज़र आ रहा है। उसने ड्रिंक कॉउंटर के पास पहुँचकर