आर्यन गुस्से में कार के शीशे पर हाथ मार देता है जिससे कि शीशा टूट जाता है और आर्यन के हाथ से खून निकलने लगता है।ये देख कर अरुण घबरा जाता है और बोलता है, "आर्यन तू पागल हो गया है क्या.... ये क्या किया तूने"।आर्यन बहुत ही गुस्से में होता है और गुस्से की वजह से उसकी आँखें और चेहरा लाल हो जाता है और वो बोलता है, "आलिया कबीर को कैसे जानती है??????तब अरुण बोलता है, "तुझे क्या मतलब है उन दोनों से, एक तो शराब पी पी कर किडनी फेफड़े खराब कर रहा है, और अब ऊपर