आर्यन की मॉम की बाते सुन कर आर्यन के डैड बोलते हैं, "बोल तो ऐसे रही हो जैसे कि वो घर पहली बार नहीं आया है, उसकी यही आदत है और ये आप भी अच्छी तरह से जानती हो"।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तो क्या उसे यू ही छोड़ दू, सड़कों पर रहने के लिए, पिछली बार की गलती आप भूल गए हैं क्या, की उसने क्या किया था, मुझे तो डर है कि इस बार भी भी कुछ ऐसा वैसा ना कर दे, तभी मैं आप से बोल रही थी कि, इसकी शादी करवा कर इसे अमेरिका भेज