प्यार का एहसास

अभिमन्यु, गौरव, अतुल,और मुस्कान कॉलेज की कैंटीन में बैठे हुए थे| उन लोगो के बिच में प्यार के बिषय में बहस चल रही थी|अच्छा अतुल , तुम अपनी राय बताओ प्यार के बारे में, तुम क्या सोचते हो, मुस्कान में अतुल से पूछा|छोड़ो! तुमको बुरा लग जायेगा मुस्कान|अतुल ने जबाब दिया|अरे बताओ तो! मुस्कान ने कहा|देखो यार, लोग कहते है की मुझे जिस्म की चाहत नहीं है, मुझे प्यार है उनसे, मगर प्यार की सीमा भी तो वंही पर आकर ख़तम जो जाती है, तो मेरे लिए तो प्यार एक शारीरिक रिश्ते से ज्यादा कुछ नहीं है| अतुल ने अपनी