विराट ने श्लोक को किसी काम के बारे में पूछा तो श्लोक ने बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ लहराते हुए जवाब देते देख विराट सर्द आवाज में"हां देख रहा हूं पूरे 15 दिन से। वही तो देख रहा हूं की कितनी परफेक्टली काम करता है ।तो और पिक्चर नहीं देखना है मुझे , डायरेक्ट ही देखना है ।इसलिए चुपचाप अपनी गाड़ी में जा और रेडी कर सब कुछ ।और इस बार कोई गलती हुई ना तो दोनों हाथ ही काट दूंगा । फिर घड़ी तो बहुत होंगे तुम्हारे पास लेकिन पहनने के लिए हाथ नहीं होंगे।"विराट ने कहा और उसकी