शोहरत का घमंड - 109

आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ में नहीं आता है कि वो क्या करे।तभी ईशा आलिया के पास आती है और गले लग कर रोने लगती है और बोलती है, "दी पापा को क्या हो गया है, दी पापा कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, आप उठाओ न उन्हें"।आलिया अंदर से एकदम टूट जाती है और कुछ भी नहीं बोलती है, बस अपने पापा की तरफ देखते रहती है। तभी वो मीनू की तरफ देखती है और मीनू उसकी तरफ देखती है।तभी नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी आपके गांव से किसी को