शोहरत का घमंड - 106

  • 807
  • 432

अपने पापा को बेहोश देख कर मीनू घबरा जाती है और चिल्लाने लगती है, "पापा पापा.....तभी उसके पड़ोसी वहां पर आ जाते हैं और पूछते हैं, "क्या हुआ बेटा तुम रो क्यों रही हों "।तब मीनू बोलती है, "मेरे पापा अचानक बेहोश हो गए हैं और इन्हें होश नहीं आ रहा है और मेरी मम्मी भी घर में नहीं है"।तब एक औरत बोलती है, "तुम अपनी मम्मी को कॉल करो और जल्दी से उन्हें बुलाओ "।तब मीनू बोलती है, "मेरी मम्मी के पास फोन नहीं है "।तब वो औरत बोलती है, "तो फिर उन्हें बुला कर ले आओ जल्दी से,