इश्क दा मारा - 42

  • 1.3k
  • 579

गीतिका की मॉम बहुत ही गुस्से में रहती है। तभी गीतिका की मॉम बोलती है, " मॉम आपने मुझे थप्पड़ क्यों मारा ????तब गीतिका की मॉम बोलती है, "शर्म नहीं आ रही है मुझ से ये सवाल करते हुए "।तब गीतिका का भाई बोलता है, "आखिर बात क्या है, पहले मुझे ये तो बताओ "।तब गीतिका की मॉम बोलती है, "सच में कितने बेशर्म हो तुम, तुम्हारे अंदर की सारी की सारी शर्म मर चुकी है "।तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "आखिर आप पहेली क्यों बुझा रही है, जो बात है, आप बता क्यों नहीं रही हैं"।गीतिका की मॉम