इश्क दा मारा - 41

  • 1.2k
  • 378

तब गीतिका बोलती है, "तुम्हारे यहां क्या लड़कों की दुकान है"।तब मीरा बोलती है, "हा....तब गीतिका बोलती है, "मगर मुझे तो अभी दूल्हा नहीं चाहिए"।तब मीरा बोलती है, "मगर मैं तो तुम्हे दूल्हा दिलवा कर रहूंगी"।तब गीतिका बोलती है, "मेरे पास अभी टाइम नहीं है, किसी भी फालतू काम के लिए "।तब मीरा बोलती है, "चलो अब बंद करो ये ड्रामा और जल्दी से मेरे साथ चलो, वरना कोई जाने भी नहीं देगा बाजार, मुझे कुछ जरूरी सामान लाना है "।तब गीतिका बोलती है, "अच्छा ठीक है चलो, मगर कार मैं चलाऊंगी "।तब मीरा बोलती है, "बहन कही मेरी सगाई