घर खाली देख कर आलिया बहुत ही परेशान हो जाती हैं। वो आस पास के लोगों से पूछती हैं, मगर किसी को कुछ भी पता नहीं होता है।तभी वो कामवाली जो आलिया की मम्मी को कमरा दिलवाती है, वो आलिया के पास आती हैं और बोलती है, "मेम आप किसको ढूंढ रही हो ??????तब आलिया बोलती है, "वो लोग जो इस कमरे में रहते थे, कहा गए हैं, आपको कुछ पता है उनके बारे मे "।तब वो कामवाली बोलती है, "अरे मैने ही तो उन्हें कमरा दिलवाया है अपने यहां पर "।तब आलिया बोलती है, "आपने उन्हें कहा पर कमरा