गीतिका बहुत जिद करने लगती है।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "अच्छा ठीक है जब मैं और तुम्हारे फूफा जी जाएंगे तो तुम्हे भी साथ में ले जाएंगे"।ये सुनते ही गीतिका खुश हो जाती हैं।उधर यूवी शहर के कुछ लोगों को बुलाता है और उन लड़कियों के बारे मे पता कर रहा होता है। तभी गीतिका अपने फूफा जी के साथ वहां पर आ जाती है।गीतिका को देख कर यूवी चौक जाता है और बोलता है, "तुम यहां पर क्या कर रही हो"।गीतिका कुछ भी नहीं बोलती है। तब गीतिका के फूफा जी बोलते हैं, "बेटा इसका दिल नहीं