डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 84

  • 1.6k
  • 705

अब आगे,उस आदमी की बात सुनकर अब रूही ने उनसे कहा, "क्यूंकि रेहान आपकी बहु के अच्छे दोस्त होने के साथ साथ उनके बड़े भाई जैसे भी हैं और पूनम जी ने अपनी इकलौती बेटी का रिश्ता करने से पहले उनके मुंह बोले भाई को नहीं बताया जिससे ये इनसे नाराज हो गए हैं और अब ये अपनी मुंह बोली बहन की शादी अटेंड करना नहीं चाहते हैं और आप तो जानते ही है कि एक बहन की शादी में भाई का मौजूद होना भी कितने सौभाग्य की बात होती हैं और इसलिए ही पूनम जी इनसे माफी मांग रही