नशे की रात - भाग - 7

  • 690
  • 1
  • 291

सरगम और संजीव को अब तक नहीं मालूम था कि अनामिका सोफे पर सो रही है। तैयार होने के बाद ऑफिस जाने के लिए जैसे ही वे दोनों बाहर आए, ड्राइंग रूम में सोफे पर अनामिका को सोता देख सरगम के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। वह संजीव की तरफ़ देखने लगी तो उन्होंने कहा, "उठाओ उसे, घर में सभी काम करने वाले आ चुके हैं। यह क्या बेहूदगी है? यह कोई सोने की जगह है क्या?" सरगम ने आवाज़ लगाई, "अनु उठो? यहाँ क्यों सो रही हो? क्या हो गया?" अपनी सास की आवाज़ सुनकर अनामिका की नींद खुल