इश्क दा मारा - 29

  • 1.2k
  • 546

नव्या की बाते सुन कर गीतिका को गुस्सा आ जाता है और वो बोलती हैं, "तेरा दिमाग तो ठीक है तू ये क्या बोल रही है"।तब नव्या बोलती हैं, "जी मेरा दिमाग तो बिल्कुल ठीक है, मगर लगता है कि तेरे घर वालों का दिमाग ठीक नहीं है"।तब गीतिका बोलती हैं, "ऐसा कैसे कर सकते हैं वो मेरे साथ, मैं अभी जाती हूं उनके पास "।तभी गीतिका अपने डैड और मॉम के पास जाती है और बोलती है, "डैड मैं ये क्या सुन रही हूं "।तब गीतिका की मॉम बोलती है, "तुमने जो भी सुना है बिल्कुल सही सुना है,