अब आगे कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है तो उसकी फिक्र मत कर मैं अच्छे डॉक्टर को दिखाऊंगा वो ठीक हो जाएगी अगर नहीं हुई तो मैं उसको ऐसे ही अपना लूंगा बस में उससे शादी करना चाहता हूं मैं कभी उसको कोई तकलीफ नहीं दूंगासंजय की बात सुनकर रूद्र सुच में पड़ गया रुद्रा संजय की आवाज सुनकर बोला मैं जानता हूं तो उसको तकलीफ दुख नहीं देगा लेकिन संजय लेकिन बेकिन कुछ नहीं तुझे मेरे बात मानी होगी तूने मुझसे प्रॉमिस किया है रुद्रा ठीक है मैं तेरे साथ हूं लेकिन मेरे साथ होने से कुछ नहीं होगा