अब तक : शिविका ने लाइट्स जलाई और आदित्य को देखा तो फूट फूट कर रोने लगी । उसके रोने की आवाज सुनकर आदित्य जाग गया । उसने शिविका को रोते देखा तो जल्दी से उसके पास आ गया । शिविका जमीन पार निढाल सी बैठ गई । आदित्य उसके पास आया तो शिविका झट से उसके गले से लग गई ।" भाई.... भाई.... " कहकर शिविका बुरी तरह से बिलख पड़ी । आदित्य ने भी उसकी पीठ पर हाथ रख दिया । और शिविका को रोता देखकर वो भी रो दिया ।अब आगे :शिविका उससे अलग हुई और उसके