अर्धांगिनी-अपरिभाषित प्रेम... - एपिसोड 60

  • 1.3k
  • 569

अपने अतीत से जुड़ी हुयी बातो को अपने पति जतिन से बताते हुये मैत्री ने आगे कहा- रवि और बाकी लोगो के जाने के बाद मै और अंकिता घर के अंदर चले आये... अंदर आने के बाद मैने सोचा कि अब तो कहीं जाना नही है तो कपड़े बदल लेती हूं और घर की साड़ी पहन लेती हूं.... ये सोचकर जब मै अपने कमरे मे गयी तो मेरे पीछे पीछे अंकिता भी कमरे मे आ गयी.... तो मैने अंकिता से कहा- दीदी बस दो मिनट का टाइम दे दीजिये मै अभी अपने कपड़े बदल कर आयी... तब तक आप अपने