सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -५

  • 2k
  • 1k

विक्की सुन कर ही सुन्न पड़ गया।गुरु जी ने कहा देखो विक्की तुम्हारी दादी मां ने जो चाहा वो ही हुआ । नैना ने अपनी पुरी निष्ठा से अग्नि परीक्षा दिया और फिर उसका समर्पण करना बहुत ही अच्छा रहा। उसने अपने हाथ के काम से बहुत अनपढ़ औरतों को रोजगार के लिए अवसर करा दिया।विक्की ने कहा गुरु जी मैं जानना चाहता हूं कि नैना किसके साथ गई आखिर कहां गई?गुरु जी ने कहा इसका कुछ पता नहीं चल पाया।विक्की ने कहा नैना ने ऐसा क्यों किया और फिर पासपोर्ट नहीं था उसके पास। गुरु जी ने कहा हां वो