वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 30

  • 1.8k
  • 585

फिर शाम को रिचा के मम्मी पापा आ गए।।बिमल ने हाथ मिलाते हुए कहा आइए बैठिए।।रिचा ने कहा मम्मी पापा ये है मेरे प्यारे अंकल।रिचा की मम्मी मोहिनी ने कहा अरे भाई सहाब ये मेरी बेटी आपकी इतनी तारीफ कि है कि हमसे और रहा नहीं गया।बिमल ने हंसते हुए कहा अरे रिचा बेटा खुद इतनी प्यारी है कि मेरे पागल बेटे को सही रास्ते पर ले आई।यश ने कहा हां, हां करो उसकी तारीफ और मैं तो बस।।मोहिनी ने कहा हमने अगले महीने की १३ तारिख को शादी की शुभ मुहूर्त निकाला है।रिचा के पापा कमलेश ने कहा हां