पागल - भाग 43

  • 3.7k
  • 2.2k

भाग – ४३ राजीव से मिलने के बाद जीजू ने मिहिर से कहा "मिहिर , राजीव अभी तो मान नही रहा है , शायद कुछ दिनों बाद उसे ठीक लगे तो वो वापिस घर आ जाए। वैसे भी ये जीवन आसान तो नहीं जो वो जीना चाह रहा है, शायद वो ना जी पाए और लौट आए। " "नहीं जीजू मुझे लगता है , राजीव अब नही लौटेगा । उसे लौटा सकता है तो सिर्फ एक ही व्यक्ति,," कुछ सोचकर मिहिर बोला। "और वो कौन?" "कीर्ति, हमें कीर्ति से मिलकर कहना होगा कि वो ही राजीव को समझाए।वो कीर्ति की