किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 7

  • 2.9k
  • 1.7k

अब आगे, अभय की बात सुन, तनवी अभय पर थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए कहती हैं, "क्या भैया, पहले देख तो लीजिए हम कहा है पर नही आप को तो बस गुस्सा करना है...!" तनवी की बात सुन, अभय तनवी को मानते हुए कहता है, "अच्छा बाबा, ठीक है हो गई मुझसे गलती, अब अपने भैया को माफ नही करोगी क्या..?" अभय की बात सुन, तनवी अभय के गले से लग जाती है और उस से कहती हैं, "ठीक है, कर दिया माफ पर आप बात बात पर गुस्सा नही करोगे....!" तनवी की बात सुन, अभय बस मुस्करा देता है और