महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 94

  • 1.5k
  • 1
  • 510

बदली ने पीछे मुड़कर अभय की तरफ हाथ हिलाकर कहा ..जीजू ! इधर पास में गांव है ..अभय ने उत्तर मे बदली से कहा ..ठीक है ..तुम आजाओ..बदली नीचे उतरकर अभय के पास में आगयी। बदली हमे वहां पहुंचने में कितना टाइम लगेगा ? बदली ने कहा ..जीजू चार पांच किलोमीटर तो होगा ही । हमे एक घंटा लगेगा लगभग.. दोनों बिना देर किये रवाना होगये ..कुछ दूर चलने के बाद उन्हें एक पगडंडी मिल गयी वे दोनो तेज कदमों से चल रहे हैं । आगे जाकर पगडंडी दो भागो मे बट गयी ..अभय चलते चलते रूक गया ..अभय ने