डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 5

(15)
  • 8.2k
  • 7k

वही अरु और जानवी भी हिमानी की ऐसी हालत देख हसने लगती हैं और वही अरु कुछ देर तक हिमानी को देख के हंसती है और फिर उस के पास जाके उस से कहती हैं, " क्या हिमानी तुम तो बहुत गिरी हुई निकली, क्या यार देख कर चला कर और देख तो तेरी ये ड्रेस और तेरा ये फूल से खिला ये चेहरा कैसे मुरझा गया है और तेरा ये एक्सपेंसिव प्रोडक्ट्स से करा हुआ सारा मेकअप बेकार हो गया है...!" और अरु कुछ सोचने का नाटक करते हुए, हिमानी से कहती हैं, "और हां, सब से पहले अपना