इश्क दा मारा - 9

(3.2k)
  • 5.6k
  • 1
  • 4.1k

तभी राजीव अपनी कार में से निकलता है और गीतिका की कार के पास जाता हैं और उसे कार से बाहर निकलने को बोलता है। गीतिका कार से बाहर आती हैं और बोलती है, ये क्या गुंडा गर्दी है तुम मेरी कार के सामने क्यो आए हो ।तब राजीव बोलता है, मुझे तुम से कुछ बात करनी है ।तब गितिका बोलती है, मगर मुझे तुम से कोई बात नही करनी है ।तब राजीव बोलता है, गीतिका मै तुम से प्यार से बात कर रहा हूं, चलो मेरे साथ ।तब गितिका बोलती है, मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी मत करना, वरना खीच